Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, पवार के साथ गठजोड़ करेंगे मजबूत

Published

on

narendra-Modi-sharad-pawar

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे, जिस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के क्षेत्र बारामती में किसान रैली को भी संबोधित करेंगे। मोदी दोपहर का भोजन पवार के साथ उनके आवास पर करेंगे। इसके कफी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

पवार ने हाल ही में अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि अपनी धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रसिद्ध कांग्रेस अहमियत खो रही है। दूसरी ओर केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी शिवसेना और भाजपा के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में साफ है कि मोदी-पवार की ये मुलाकात बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखी जा रही है।

प्रधानमंत्री सुबह पुणे पहुंचेंगे और उपनगर चाकन जाकर अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के एक मल्टीमॉडल उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह भारत में जीई का पहला निर्माण संयंत्र है जिसके लिए 2013 में राज्य सरकार के साथ करार किया गया था। इस इकाई में ऊर्जा, उड्डयन, तेल और गैस परिवहन जैसे क्षेत्रों के लिए विविध प्रकार के उत्पाद बनाये जाएंगे।

बारामती में जहां मोदी शरद पवार के विद्या विकास प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, वहीं पवार उन्हें क्षेत्र का विकास भी दिखाएंगे। इसमें आदर्श ग्राम व महिला सशक्तिकरण जैसे काम प्रमुख होंगे। मोदी वहां किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही, कृषि से जुड़े कुछ संस्थानों की शुरुआत भी करेंगे। यह पहला मौका नहीं होगा, जब मोदी और पवार नजदीक आएंगे।

लोकसभा चुनावों से पहले शरद पवार मोदी से मिलने बाकायदा गुजरात गए थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस और एनसीपी व शिवसेना और भाजपा का चुनाव पूर्व गठबंधन टूटने के पीछे भी इन दोनों नेताओं की नजदीकी मानी गई। इसके बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा को बिन मांगे एनसीपी का समर्थन भी मोदी और पवार की आपसी रिश्तों का नतीजा माना गया। हालांकि इसके पीछे अडानी और अंबानी जैसे कॉमन फैक्टर भी बताए जाते हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending