Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रह-रह कर इरफान को सताती है इन मोहतर्मा की याद, बोले-‘पार्वती, आई हेट टीयर्स रे!

Published

on

Loading

कोलकाता| अभिनेता इरफान खान इन दिनों कोलकाता महानगर में अपनी अगली फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म की हीरोइन पार्वती हालांकि इस वक्त उनके साथ नहीं हैं।

Image result for irfan khan

इरफान को मगर रह-रह कर पार्वती की याद सता रही है। पार्वती की याद तब और गहरी गई, जब इरफान खान ने कोलकाता में मौजूद राजेश खन्ना की उस नाव की सवारी की, जिस पर राजेश खन्ना ने फिल्म ‘अमर प्रेम’ में शर्मिला टैगोर से ‘आई हेट टीयर्स’ कहा था। यह डायलॉग बाद में प्रसिद्ध हो गया। इस कश्ती में इरफान ने सिर्फ सवारी ही नहीं की, बल्कि लोकल मीडिया से उसी नाव में बातचीत भी की।

Image result for irfan khan

पार्वती की याद में इरफान ने ट्वीट किया, ‘पार्वती, आई हेट टीयर्स रे! जल्द मिलो मुंबई में, कोलकाता की डेट तो करीब-करीब अकेले ही खत्म हो गई!!’ इरफान के इस ट्वीट ने साफ जाहिर कर दिया कि वह अपनी सह-कलाकार को किस कदर याद कर रहे हैं।

Image result for irfan khan

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान खान फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के बाद एक और बेहतरीन फिल्म में अपने रोमांस की शैली दर्शाने के लिए तैयार हैं।

Image result for irfan khan

पार्वती ने मलयालम, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में करीब एक दशक तक काम किया है और अब वह ‘करीब करीब सिंगल’ के साथ बॉलीवुड में अपनी नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में असामान्य और ताजा जोड़ी के रूप में इरफान और पार्वती के बीच अनदेखा रोमांस देखने को मिलेगा।

Image result for irfan khan

‘करीब करीब सिंगल’ की कहानी परियों की दुनिया से निकली रोमांस की कहानी है, जिसमें ये दिखाया गया है कि प्रत्येक कहानी का एक पूर्ण अंत हो, यह जरूरी नहीं है।

Image result for irfan khan

जी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ‘करीब करीब सिंगल’ को तनुजा चंद्रा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी।

उत्तर प्रदेश

डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

Continue Reading

Trending