Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खिलाफ हम जान लगा देंगे : धौनी

Published

on

भारतीय,कप्तान-महेंद्र-सिंह,विश्व-कप,पाकिस्तान,इतिहास,सर्वाधिक,स्टेडियम,टेलीविजन,इंडियन-प्रीमियर-लीग,सेमीफाइनल

Loading

एडिलेड | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले शनिवार को कहा कि वे इस मैच में अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेंगे। रोचक बात यह है कि क्रिकेट के इतिहास में रविवार को एडिलेड ओवल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच सर्वाधिक दर्शकों द्वारा देखे जाने का इतिहास कायम करने को तैयार है।

इस मैच को करीब 47,000 दर्शक स्टेडियम में बैठकर देखेंगे, जबकि टेलीविजन पर एक अरब से अधिक दर्शक इसका लुत्फ उठाएंगे। विश्व कप के अपने पहले से मैच की पूर्व संध्या पर धौनी ने पत्रकारों से कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमेशा खिलाड़ियों का जुझारूपन अधिक रहता है। यह एक बहुत रोमांचक और ऊर्जावान मैच होगा।” वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार, धौनी ने कहा, “यह कुछ उन मैचों में से होगा जिसका दर्शक सर्वाधिक लुत्फ उठाते हैं।”

धौनी ने कहा कि उनकी टीम बड़े मैचों में खेल चुकी है और उसका अनुभव उनके लिए रविवार के मैच में काम आएगा तथा टीम विश्व कप की सकारात्मक शुरुआत करने के लिए बेताब है। धौनी ने भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा, “इस भारतीय टीम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे आपको शांति से नहीं बैठने देंगे। टीम के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों का भी हिस्सा रह चुके हैं, और उन्हें 40,000 दर्शकों के सामने खेलने का अनुभव है। इसके अलावा उनके पास बड़े टूर्नामेंटों के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल जैसे बेहद दबाव वाले मैचों में खेलने का अनुभव भी है।”

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5-0 के शानदार रिकॉर्ड पर धौनी ने कहा, “यह सिर्फ आंकड़ों का मसला नहीं है। स्पष्ट कहा जाए तो इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता।” धौनी ने शुरुआती 10 ओवरों में अधिक रन न गंवाने को अपनी रणनीति का अहम हिस्सा बताया।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending