Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

पद्मिनी कोल्हापुरे को करियर का श्रेय दे रहे अनिल कपूर

Published

on

Loading

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि अगर पद्मिनी कोल्हापुरे फिल्म ‘वो सात दिन’ में उनके साथ काम के लिए राजी नहीं हुई होतीं तो वह आज जो कुछ हैं, नहीं होते। अनिल ने पद्मिनी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को वर्ष 1983 की फिल्म ‘वो सात दिन’ से एक तस्वीर जारी करते हुए लिखा, पद्मिनी कोल्हापुरे को जन्मदिन की बधाई। मैं आज जो कुछ हूं, पद्मिनी कोल्हापुरे की वजह से हूं, क्योंकि वह ‘वो सात दिन’ के लिए राजी हुईं।

बापू द्वारा निर्देशित ‘वो सात दिन’ डॉ. आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पता चलता है कि उनकी नवविवाहित दुल्हन माया किसी और को प्यार करती है। वह हतोत्साहित होकर भी, किसी भी कीमत पर दोनों प्रेमियों को मिलाने का निश्चय करते हैं और उस व्यक्ति की तलाश में जुट जाते हैं।

वर्तमान में अनिल अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ आगामी फिल्म ‘फन्ने खां’ में काम कर रहे हैं।

संगीतमय कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा, क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज द्वारा निर्मित ‘फन्ने खां’ ऑस्कर-नामांकित वर्ष 2000 की डच फिल्म ‘एवरीबडीज फेमस’ का आधिकारिक रीमेक है।

यह 13 अप्रैल, 2018 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending