Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत संग गंभीर बातचीत चाहता है पाकिस्तान

Published

on

पाकिस्तान,भारतीय,प्रधानमंत्री,नरेंद्र-मोदी,नवाज-शरीफ,अर्थपूर्ण,संयुक्त-राष्ट्र,ए-जयशंकर,कश्मीर,परवेज-मुशर्रफ

Loading

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद पाकिस्तान भारत के साथ अर्थपूर्ण और गंभीर संवाद चाहता है। डेली टाइम्स में रविवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, प्रधानमंत्री के विदेश मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार, सरताज अजीज ने सावधानीपूर्ण तरीके से आशा जाहिर की कि भारत, संयुक्त राष्ट्र और कुछ अन्य देशों के समझाने-बुझाने पर आगे बढ़ा है।

अजीज ने कहा कि मोदी का शरीफ से टेलीफोन पर बात करना और विदेश सचिव एस.जयशंकर को इस्लामाबाद भेजने का फैसला दोनों देशों के बीच जमी बर्फ पिघलाने की दिशा में सही कदम है। लेकिन यह देखना अभी बाकी है कि क्या इससे अर्थपूर्ण बातचीत की वास्तविक बहाली होती है। मसलन, यह दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच होने वाली वार्ता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि वह निराशावादी नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जो दौरा शुरू हुआ है, उसे लेकर मैं आशावादी तो हूं, लेकिन थोड़ा संशय है। बेशक बातचीत के संभावित एजेंडे, तौर-तरीके और समयसीमा पर चर्चा होगी। एकबार चर्चा शुरू हो जाए, तब यह अपना लय खुद पकड़ लेगी।”

अजीज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों के समझाने-बुझाने के बाद भारत को दोबारा वार्ता की पहल करनी पड़ी और संभवत: कश्मीर के कुछ आंतरिक घटनाक्रम ने भी कुछ भूमिका निभाई है। कश्मीर के संबंध में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन हम अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं और उम्मीद है कि अन्य मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान यह उम्मीद करता है कि भारत गंभीर बातचीत शुरू करे। अजीज ने कहा, “यह समग्र और व्यापक हो।”

उन्होंने कहा कि शांति वार्ता के रुक जाने के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर सहित विभिन्न मुद्दों पर अपना रुख कड़ा किया है। अजीज ने कहा, “सीमा पर तनाव व्याप्त है, आप इसकी अवहेलना नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह नहीं कह सकता कि यह कश्मीर के मसले पर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर जोर नहीं डालेगा। अजीज ने कहा कि कश्मीर मसले के समाधान के लिए पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का चार सूत्री फार्मूला भी अब प्रासंगिक नहीं रहा।

अन्तर्राष्ट्रीय

लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 

 

Continue Reading

Trending