ऑफ़बीट
VIDEO:बैंड बाजा बारात लेकर ये लड़का खरीदने पहुंचा आईफोन, घराती बनें साथी
मुंबई। एप्पल के iPhone X की दुनियाभर के बाजारों में 3 नवंबर से बिक्री शुरू हो चुकी है। iPhone X एप्पल का सबसे बेहतरीन आईफोन है। दुनियाभर में आईफोन का क्रेज छाया हुआ है। कई देशों में इसे खरीदने के लिए प्री-बुकिंग हो रही हैं, लेकिन भारत में इसका दीवनापन सिर चढ़कर बोल रहा है।
एप्पल का ये फोन खास फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हो चुका है। महाराष्ट्र के ठाणे में तो एक युवक घोड़े पर चढ़कर पूरे बैंड बाजे के साथ आईफोन एक्स खरीदने के लिए स्टोर पर पहुंच गया। इस दौरान उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई।
दरअसल, ठाणे के महेश पल्लीवाल ने कुछ दिन पहले ही आईफोन एक्स की प्री-बुकिंग की थी। उसकी डिलिवरी होनी थी, उसके लिए पल्लीवाल घोड़े पर चढ़कर स्टोर पहुंचा। घोड़े पर बैठे पल्लीवाल के हाथों में ‘I love iPhone X’ नाम का बैनर था. बैंड-बाजे के साथ उसके साथी भी उसके साथ मौजूद थे।
एप्पल स्टोर रिटेलर मुताबिक पिछले एक महीने से यह शख्स आईफोन x की रोज जानकारी लेता था, आज हमने अपने स्टोर का पहला आईफोन X इसे ही बेचा है। शख्स ने एजेंसी को बताया कि वह आईफोन एक्स का बड़ा फैन है और इसके लिए कुछ भी कर सकता है।
आईफोन एक्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है। भारत में आईफोन एक्स (64 जीबी) की कीमत 89,000 रुपये है। वहीं, 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपये रखी गई है।
देखें वीडियो-
ऑफ़बीट
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.
महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’
राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी