मनोरंजन
करियर से संतुष्टि का दिन मेरे लिए आत्महत्या जैसा है: इरफान खान
नई दिल्ली| लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर इरफान खान लगभग 30 वर्षो के करियर के बाद भी अपने करियर से संतुष्ट नहीं हैं। वह कहते हैं कि जिस दिन मैं अपने करियर से संतुष्ट हो गया, वो दिन मेरे लिए आत्महत्या जैसा होगा।
इरफान हर फिल्म के साथ दर्शकों को कुछ नया देने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में उनकी नई फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ में उनकी रोमांटिक साइड खूब भा रही है।
इरफान ने आईएएनएस को दिए ईमेल साक्षात्कार में अपने इस रोमांटिक अंदाज में बारे में बताया। उन्होंने कहा, मैं इमेज में बंधकर नहीं रहना चाहता, जिस दिन लोगों ने मुझे इमेज में बांधना शुरू कर दिया, उस दिन ही मेरे लिए खतरा शुरू हो जाएगा। इसलिए कोशिश होती है कि मैं हर दूसरी फिल्म में अपनी पुरानी इमेज तोड़ दूं।
‘करीब करीब सिंगल’ सीधे यूथ को टारगेट करती फिल्म है। आज का युवा प्यार ढूंढते-ढूंढते ऑनलाइन पहुंच गया है और यही फिल्म में भी दिखाया गया है।
इरफान ऑनलाइन डेटिंग एप के बारे में बताते हैं, आज के युवाओं के पास कई विकल्प हैं। ऑनलाइन ही कई तरह की वेबसाइट और एप हैं। डेटिंग और वेडिंग एप से बहुत मदद मिल रही है, लोगों की ऑनलाइन शादियां भी हो रही हैं। हमारी फिल्म की कहानी इसी लव ट्रेंड को बयां करती है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता इरफान के लिए इनाम कुछ खास मायने नहीं रखते। वह इनाम की तुलना में दर्शकों की संतुष्टि को तरजीह देते हैं।
इरफान कहते हैं, इनाम से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। अधिक महत्वपूर्ण है कि जो कहानियां हम कहना चाहते हैं, वो दर्शकों तक सही तरीके से पहुंचे।
‘पान सिंह तोमर’ जैसी बायोग्राफी में काम कर चुके इरफान अपने जीवन पर फिल्म बनने को लेकर थोड़ा कश्मकश में हैं।
बायोग्राफी के सवाल पर वह कहते हैं, मैं खुद को इतना महत्व नहीं देता, लेकिन अगर भविष्य में कभी मेरे जीवन पर इस तरह की फिल्म बनती है तो इसमें कुछ बुरा नहीं है, लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा होता नहीं दिखता।
इरफान में नीरस और बेदम फिल्म में भी जान फूंकने का हुनर है। वह चाहते हैं कि आज से 30 या 40 साल बाद लोग उन्हें उनके अभिनय की वजह से याद करें। हॉलीवुड में भी अपने काम का डंका बजा चुके इरफान का कहना है, एक कलाकार के लिए सबसे अधिक मायने यह रखता है कि उसकी कला को पहचान मिले। मैं चाहता हूं कि मुझे लोग मेरे काम की वजह से जानें और इसी कोशिश में ताउम्र काम करता रहूंगा।
इरफान लीक से हटकर फिल्में करना पसंद करते हैं और वह इसकी वजह बताते हुए कहते हैं, हमारी इंडस्ट्री बहुत तेजी से बदल रही है और इसके साथ ही ऑडियंस का रुझान भी बदला है। दर्शक चुन-चुनकर फिल्में देखने लगा है। आज हालत यह है कि आप करोड़ों रुपयों की फिल्में बनाते हैं और वे पिट जाती हैं, जबकि कई छोटी बजट की फिल्में जबरदस्त कमाई करती हैं। इसलिए हमें सचेत होना पड़ेगा कि हम दर्शकों को क्या परोस रहे हैं।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 के घर में ये हसीना लेने जा रही वाइल्डकार्ड एंट्री
मुंबई। बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जिनका नाम अदिति मिस्त्री है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से अरफीन खान का सफर खत्म हो गया था। हालहि में आए दिग्विजय राठी और कशिश कपूर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लाने के विचार में हैं। इनके आने से बिग बॉस का पारा हाई होने वाला है।
अदिति मिस्त्री के बारे में बात की करें तो वो शुरुआत से लेकर प्रोजेक्ट्स तक में हमेशा कुछ नया ट्राई किया है। अदिति ने अपने काम के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। वो लोगों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं। उन्हें कई कामों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपनी स्किल के जरिए दर्शकों के दिलों पर जगह बनाई है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। अक्सर अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में आ ही जाती हैं।
गौरतलब है कि अदिति मिस्त्री रियल लाइफ में बेहद ही बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अगर नजर डाली जाए तो यहां पर आपको उनकी बेहद ही सिजलिंग तस्वीरें देखने के लिए मिलती हैं। यहां उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैन फॉलोइंग और खूबसूरती के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर वो सलमान खान के शो में एंट्री करती हैं तो क्या कुछ करती हैं और हुस्न का जादू चला पाती हैं या नहीं। इतना ही नहीं, देखना होगा कि अपनी खूबसूरती से किस कंटेस्टेंट को अपना दीवाना बनाती हैं।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका