प्रादेशिक
महाशिवरात्रि पर आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
सीता सागर व अंजुम रहबर को दीन दयाल सम्मान
लखनऊ। महाशिवरात्रि पर शिवनगर खदरा में शिव मंच से गीत की गंगा की धार निकली तो हास्य का चन्द्रमा भी चमका, व्यंग्य का त्रिशूल चला तो ओजस्विता का शंखनाद भी हुआ। पं. दीन दयाल उपाध्याय साहित्यिक सेवा संस्थान द्वारा 18वें ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लालजी टंडन ने प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सीता सागर एवं अंजुम रहबर को पं. दीन दयाल उपाध्याय सम्मान 2015 से अलंकृत किया। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत महापौर डॉ दिनेश शर्मा एवं भाजपा विधायक गोपाल जी टंडन ने अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मान समारोह के बाद हास्य कवि सर्वेश अस्थाना के संचालन एवं डॉ. सीता सागर की वाणी वंदना के साथ शुरू हुए कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को कुर्सियों से बांधे रखा। कवि सम्मेलन में अलीगढ़ से आये प्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने सुनाया – ‘रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आयी लहर कुछ बचेगा नहीं, तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया, पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं।‘
वहीं दिल्ली से पधारे हास्य कवि डॉ. सुनील जोगी ने बेटियों का महत्व बताते हुए पढ़ा- ‘उसका आंगन एकदम सूना-सूना रहता है, जिसके घर में बेटी का अवतार नहीं होता।‘ सीता सागर ने सुनाया- ‘तेरी तन्हाइयों का है मुझ पे करम, मैं अकेली हूं लेकिन अधूरी नहीं।‘
सम्मानित शायरा अंजुम रहबर ने ‘मजबूरियों के नाम पे सब छोडऩा पड़ा, दिल तोडऩा कठिन था पर तोडऩा पड़ा’ सुनाकर तालियां बटोरी। कविता तिवारी ने- मेरे ईश्वर मेरे दाता ये कविता मांगती तुझसे, युवा पीढ़ी सम्भल करके विवेकानंद हो जाए सुनाकर युवाओं को जागृत करने का प्रयास किया।
ओजस्वी कवि आशीष अनल ने तिरंगा कविता से श्रोताओं में जोश भरा तो अभय निर्भीक ने भारत दर्शन कविता सुनाकर देश के इतिहास से परिचित कराया। हास्य कवि डॉ. अनिल चौबे एवं के.डी. शर्मा हाहाकारी ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को लोटपोट किया और अशोक अज्ञानी ने अवधी गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि दूधनाथ शर्मा श्रीश ने की।
भजन संध्या के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में कवि सम्मेलन से पूर्व नृत्यांगना विभू वाजपेई ने शिव परिवार स्तुति नृत्य प्रस्तुत किया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में संयोजक हरीश अग्रवाल, अध्यक्ष पं. आदित्य द्विवेदी, निखिल रस्तोगी, प्रमोद अग्रवाल, अनिल टेकड़ीवाल, क्षितिज उमेन्द्र सहित नगर के तमाम साहित्यकार, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार