खेल-कूद
इंदिरा मैराथन में रशपाल और ज्योति अव्वल
इलाहाबाद। सेना के रशपाल और लगातार चार बार की विजेता रही महाराष्ट्र की ज्योति शंकर राव ने बेहद शानदार करते हुए अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ में क्रमश: पहला स्थान हासिल कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। वर्ष 2013 के विजेता रशपाल सिंह ने 2017 में फिर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने 42.195 किलोमीटर की दौड़ 2: 25: 33 सेकेंड में पूरा की। महिला वर्ग में चार बार की मैराथन विजेता ज्योति शंकर राव ने पांचवी बार 2: 54: 26 सेकंड का समय निकालकर 33वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर रही। दोनो प्रथम विजेताओं को दो-दो लाख रुपये की नगद राशि प्रदान की गयी।
पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे इलाहाबाद के अनिल कुमार सिंह पटेल ने यह रेस 2:25:39 सेकंड और तीसरे नम्बर पर रहे कानपुर के आनंद सिंह ने यह रेस 2:25:51 सेकेंड में तय की। इसी प्रकार महिला वर्ग में गाजीपुर की अनीता चौधरी को दूसरा और वाराणसी की रानी यादव को तीसरा स्थान मिला।
पुरुष और महिला वर्ग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले धावकों को क्रमश: एक लाख और 75 हजार रूपया दिया गया। दोनो वर्गो में चौथे से 14वें स्थान पर रहे धावकों को दस-दस हजार रुपये दिए गए।
क्रॉस कन्ट्री आठ किलोमीटर की दौड़ में (15-20 वर्ष) में इलाहाबाद के श्याम को प्रथम आने पर दस हजार रूपये इलाहाबाद के ही दूसरे स्थान पर रहने वाले धावक अनिल को पांच हजार और मुरादाबाद के तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को तीन हजार रुपये का इनाम दिया गया। महिला वर्ग में वाराणसी की अमृता पटेल को प्रथम आने पर दस हजार, इलाहाबाद की अंजलि पटेल को दूसरा स्थान हासिल करने पर पांच हजार और चंदौली की राजकुमारी को तीसरा स्थान हासिल करने पर तीन हजार रूपये दिये गये।
चार किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस में (15 वर्ष) में इलाहाबाद हंडिया के प्रथम आने वाले आशीष कुमार को पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले इलाहाबाद स्टेडियम के दुर्गेश कुमार को तीन हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले ज्ञानपुर भदोही के नीरज कुुमार को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बच्चियों के ग्रुप में मऊआइमा इलाहाबाद निवासी पूजा पटेल को प्रथम आने पर पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली इलाहाबाद की शिवानी चौरसिया को तीन हजार रूपये और तीसरे स्थान पर इलाहाबाद की रहने वाली नन्दिनी को दो हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया।
आठ किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस (15-20 वर्ष)में चौथे स्थान से 10वें स्थान तक और चार किलोमीटर की क्रॉस कन्ट्री रेस (15 वर्ष) में चार से दसवें स्थान तक के धावकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये दिये गये।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अर्जुन अवार्डी ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता ने धावकों में यह पुरस्कार बांटे।
ऑफ़बीट
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
नई दिल्ली। पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्षित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे