Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जेके टायर रेसिंग : आनंदिथ, चित्तेश, जोसेफ चैम्पियन बने

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा, 19 नवंबर (आईएएनएस)| हैदराबाद के प्रतिभाशाली चालक आनंदिथ रेड्डी और कोल्हापुर के चित्तेश मंडोडे को रविवार को 20वीं जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 20वें संस्करण में क्रमश: यूरो जेके 17 और एलजीबी 4 कटेगरी का चैम्पियन घोषित किया गया। बुद्ध इंटरनेश्नल सर्किट में मौजूदा 25 हजार से अधिक जुनूनी दर्शकों ने चैम्पियनशिप के अंतिम दिन संगीत, नृत्य और स्टंट का भरपूर लुत्फ लिया। साथ ही इन सबने शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे देश के टॉप रेसर्स और बाकर्स की कलाकारी का भी मजा लिया।

जैसी की उम्मीद थी, चेन्नई के जोसेफ मैथ्यू ने सुजुकी जिक्सर कप का खिताब अपने नाम किया। जोसेफ हालांकि दूसरी रेस में पोडियम नहीं हासिल कर सके। वह चौथे स्थान पर रहे लेकिन राउंड-3 तक हासिल अंकों के आधार पर 15 अंकों के अंतर से विजेता बने।

अहमदाबाद के सचिन चौधरी ने दूसरा और आइजोल के मालसावमडावनगलिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। सचिन ने 49 अंक हासिल किए जबकि मालसावमडावनगलिया ने कुल 43 अंक अपने नाम किए। जोसेफ के खाते में कुल 64 अंक आए।

भारत के साई राहिल पिल्लासेट्टी (हैदराबाद) ने एशिया कप ऑफ रोड रेसिंग के तीसरे राउंड का खिताब जीता। उन्होंने रविवार को दोनों रेस अपने नाम किए। खिताब के दावेदारों में शामिल भारत के इजरायल वी. और लाल नुनसांगा हालांकि पोडियम नहीं हासिल कर सके। मियू नाकाहारा और मेई साकुराई ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

जेके मोटरस्पोर्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, ग्रैंड फिनाले उम्मीदों के मुताबिक रहा। हमने बड़ी संख्या में दर्शकों को देखा और यह चैम्पियनशिप की 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिहाज से शानदार समय रहा।

जेके सुपर बाइक 600सीसी कटेगरी में विजय सिंह (जयपुर) ने बाजी मारी। वह शनिवार को दूसरे स्थान पर रहे थे लेकिन रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहे। रेस-1 के विजेता गुरविंदर सिंह तकनीकी कारणों से रेस नहीं जीत सके।

आनंद नागराजन ने दूसरा स्थान हासिल किया। वह दूसरी रेस में दूसरे स्थान पर रहे जबकि अमन अहलावत ने दूसरी रेस में चौथा स्थान हासिल करने के बावजूद चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया।

शनिवार को दोनों रेस जीतने वाले आनंदिथ ने रविवार को भी अपना वर्चस्व जारी रखा। वह सुबह की रेस में भी जीते और दूसरी रेस में तो शानदार फार्म में दिखे।

पहली रेस आनंदिथ ने चार सेकेंड के अंतर से जीता था जबकि दूसरी रेस में वह 10 सेकेंड पहले ही फिनिश लाइन पार करने में सफल रहे। दूसरी रेस में नयन चटर्जी और विष्णु प्रसाद के पास उनका कोई काट नहीं था। नयन ने रविवार को दोनों रेसों में दूसरा स्थान हासिल किया।

विष्णु ने हालांकि चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया लेकिन इस सप्ताहांत उनका प्रदर्शन निराशाजनक कहा जा सकता है।

आनंदिथ ने कहा, यह सीजन शानदार रहा। मैंने पहले राउंड की शुरुआत धीमी की थी लेकिन दूसरे राउंड में यह काफी रोमांचक हो गया। यह सप्तहांत काफी रोचक रहा और मैं एक बार फिर खिताब जीतकर खुश हूं।

डार्क डॉन रेसिंग टीम के चालक संदीप कुमार ने एलजीबी4 रेस जीती जबकि दिलजीत और चैम्पियन चित्तेश मंडोडे रेस फिनिश भी नहीं कर सके।

Continue Reading

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending