Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सड़क किनारे पेशाब करते पकड़े गए महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री, दिया अनोखा जवाब

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री राम शिंदे का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित तौर पर सड़क किनारे पेशाब नजर आ रहे हैं। यह घटना सोलापुर बर्शी रोड की है। कार से जाते वक्‍त जल संरक्षण मंत्री को लघुशंका लग गई थी। उधर, जब शिंदे से संपर्क किया गया तो उन्होंने एक न्‍यूज एजेंसी से कहा कि उन्होंने खुले में पेशाब इसलिए किया क्योंकि वह बीमार थे। वह सरकार की प्रमुख जलयुक्त शिवर योजना के लिए राज्य की करीब एक महीने की यात्रा पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं करीब एक महीने से जलयुक्त शिवर योजना की समीक्षा के लिए लगातार यात्रा कर रहा हूं। ऊंचे तापमान और धूल में यात्रा ने मुझे बीमार कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बुखार है और जब मुझे यात्रा के दौरान कोई शौचालय नहीं मिला तो मुझे खुले में शौच करना पड़ा।’’ उधर, राकांपा ने कहा कि हाईवे पर शौचालय का न मिलना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की विफलता को दिखाता है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘यह अब साबित हो गया है कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर स्वच्छ भारत उपकर के नाम पर लोगों को लूट रही है।’’

नवाब मलिक ने कहा कि आखिर जब उनकी सरकार के मंत्री स्वच्छ भारत के नारे का पालन नहीं कर रहे हैं तो आम लोगों से ये उम्मीद कैसे की जा सकती है। नवाब मलिक ने कहा, ‘सरकार स्वच्छ भारत उपकर नाम से लिए गए धन का क्या कर रही है। अगर मंत्री को हाईवे पर एक शौचालय नहीं मिलता है।’

बता दें कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह भी खुले में पेशाब कर विवादों को हवा दे चुके हैं। तब उनकी भी खूब आलोचना हुई थी। मोदी सरकार के आलोचकों ने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले देशभर में शौचालय बनवाने चाहिए। इसके बाद उन्हें स्वच्छ भारत अभियान की बात करनी चाहिए। एनएसएसओ के सर्वे के मुताबिक, देशभर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए लगभग 10 में से 6 टॉयलेट में पानी की पर्याप्त सप्लाई ही नहीं है।

उत्तर प्रदेश

VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending