नेशनल
एनआईए ने कानपुर प्रधानाचार्य हत्याकांड की जांच संभाली
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कानपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश बाबू शुक्ला की हत्या के मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया है। रमेश बाबू की अज्ञात लोगों ने बीते साल हत्या कर दी थी। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की और उत्तर प्रदेश पुलिस से मामले को अपने हाथ में ले लिया। एजेंसी ने ऐसा गृह मंत्रालय के 17 नवंबर के आदेश के बाद किया। एनआईए ने हत्या के करीब साल भर बाद मामले को अपने हाथों में लिया है।
एनआईए ने मामले को फिर से दर्ज किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 अक्टूबर, 2016 को भारतीय दंड संहिता की हत्या की धारा व गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
रमेश बाबू शुक्ला स्वामी आत्माप्रकाश ब्रह्मचारी जूनियर हाईस्कूल कानपुर के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी 24 अक्टूबर 2016 को अज्ञात व्यक्तियों ने रात के करीब 12.30 बजे कानपुर में गांव पिवाडी के निकट हत्या कर दी थी। वह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे।
जांच में यह सामने आया कि हो सकता है कि शुक्ला की हत्या भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन विस्फोट मामले के चार आरोपियों द्वारा की गई हो। इसके बाद राज्य सरकार ने भी मामले की एनआईए जांच की सिफारिश की थी।
एनआईए के एक अधिकारी ने एजेंसी की लखनऊ इकाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि ट्रेन विस्फोट के आरोपियों ने इस हत्या में अपने शामिल होने की बात कबूली है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस साल की शुरुआत में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के विस्फोट के बाद दो व्यक्तियों आतिफ मुजफ्फर व मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार किया था। उनका साथी फैसल खान हत्या के समय उनके साथ था।
पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फर ने बताया था कि वे तीनों एक पिस्तौल का परीक्षण कर रहे थे। इसी में अचानक दुर्घटनावश चली गोली शुक्ला को लग गई। पुलिस का कहना है कि बैलिस्टिक टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई।
ट्रेन विस्फोट कांड की जांच करने वाली एनआईए ने मुजफ्फर और दानिश पर चार्जशीट फाइल की है और आरोप लगाया है कि इन्हीं दोनों ने शुक्ला की हत्या की।
नेशनल
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वो आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।
सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं.,लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार