Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सुरेशभाई की पत्नी के लिए मानवीय वीजा की मांग

Published

on

भारतीय,अमेरिकी,रवि-बत्रा,अल्बामा,पुलिसकर्मी,सुरेशभाई-पटेल,न्यूयॉर्क,शकुंतला

Loading

वाशिंगटन | भारतीय मूल के अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से अल्बामा के पुलिसकर्मी के अत्यधिक बल प्रयोग का शिकार हुए 57 वर्षीय भारतीय नागरिक सुरेशभाई पटेल की पत्नी के लिए मानवीय आधार पर वीजा जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि वह अपने पति से मिलने और उनकी देखरेख के लिए अमेरिका आ सकें। न्यूयॉर्क में रह रहे वकील रवि बत्रा ने इस संदर्भ में एक पत्र एयर इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी लिखा है, जिसमें सुरेशभाई की पत्नी को बिना किसी शुल्क के अमेरिका आने देने का निवेदन किया गया है।

सुरेशभाई अल्बामा के मैडिसन में अपने बेटे के घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे, जब छह फरवरी को पुलिसकर्मियों ने उन्हें मारकर नीचे गिरा दिया। पुलिसकर्मियों के अत्यधिक बल प्रयोग के कारण वह आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए। सोमवार को उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजा गया। लेकिन पटेल के पारिवारिक वकील हैंक शेरॉड ने बताया, “उनके स्वास्थ्य में सुधार की प्रक्रिया काफी लंबी, मुश्किल और अनिश्चितता भरी है।” रवि बत्रा के मुताबिक, सुरेशभाई पटेल की पत्नी शकुंतला पटेल के लिए मानवीय आधार पर वीजा की मांग अमेरिका के उच्च मानदंडों के अनुरूप और सभी कानूनों, नियमों व विनियमों के अधीन है। उन्होंने भारत की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को भी अलग से पत्र लिखा और श्रीमती पटेल को सभी आवश्यक प्रोटोकॉल के मुताबिक बिना किसी शुल्क के अमेरिका लाने का अनुरोध किया।

अन्तर्राष्ट्रीय

तनावमुक्त रहना चाहते हैं तो सोशल मीडिया से एक हफ्ते के लिए बना लें दूरी, शोध में हुआ खुलासा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप भी तनावमुक्त और चिंतामुक्त रहना चाहते हैं तो सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम से दूरी बना लें। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक शोध में ये बात सामने आई है। साइबरसाइकोलॉजी, बिहेवियर एंड सोशल नेटवर्किं ग जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, सोशल मीडिया से मात्र एक सप्ताह की दूरी स्वास्थ्य के लिये बेहतर साबित होती है और इससे तनाव तथा व्यग्रता के लक्षणों में कमी आती है।

बाथ यूनिवर्सिटी के मुख्य शोधकर्ता जेफ लैम्बर्ट ने कहा,हम जानते हैं कि सोशल मीडिया का बहुत इस्तमेाल होता है। इसी वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर भी चिंता बढ़ी है। इस अध्ययन के माध्यम से हमने यह जानने की कोशिश कि क्या मात्र एक सप्ताह तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।

उन्होंने कहा, हमने शोध में पाया कि कई प्रतिभागियों ने मात्र एक सप्ताह तक सोशल मीडिया न इस्तेमाल करने पर अपने मूड को बेहतर पाया और उनमें व्यग्रता के लक्षण भी कम दिखे। इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया से एक छोटा सा ब्रेक भी स्वास्थ्य के लिये सकारात्मक हो सकता है।

शोध के लिये 18 से 72 साल की आयु के 154 प्रतिभागियों पर शोध किया गया। इनमें से कुछ को कहा गया कि वे पहले की तरह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते रहें जबकि कुछ को इसे पूरी तरह बंद करने के लिये कहा गया। शोध की शुरूआत में ही सबके तनाव, चिंता और स्वास्थ्य का स्कोर ले लिया गया था। एक सप्ताह के बाद पाया गया कि जिन प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी, उनका मानसिक स्वास्थ्य दूसरे समूह के प्रतिभागियों से बेहतर था।

जिन प्रतिभागियों को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिये कहा गया था, वे भी औसतन 21 मिनट सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे जबकि दूसरा समूह औसतन सात घंटे सोशल मीडिया पर था।

Continue Reading

Trending