Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस ने 15 और उम्मीदवारों की सूची जारी की

Published

on

Loading

गांधीनगर, 27 नवंबर (आईएएनएस)| टिकट चाहने वाले असंतुष्ट उम्मीदवारों की नाराजगी के बीच कांग्रेस ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 15 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार है।

कांग्रेस ने गांधीनगर उत्तर सीट से एक बार फिर से पुराने वफादार सी.जे. चावडा को टिकट दिया है। चावडा ने इस निर्वाचन क्षेत्र से 2002 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वाडीभाई पटेल के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2007 के चुनावों में भाजपा के शंभूजी ठाकोरे ने उन्हें मात दी थी। चावडा ने 2012 में चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन 2010 के देहगम उपचुनाव में वह हार गए थे।

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस छोटू वसावा के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने वसावा के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। वसावा ने अहमद पटेल को राज्य सभा चुनाव जिताने में साथ दिया था। वसावा की नवगठित पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) दो उम्मीदवार उतार रही है जो मोरवाहाडाफ (अनुसूचित जनजाति सीट)व वाघोडिया से चुनाव लड़ेंगे। बीटीपी भाजपा के मधु श्रीवास्तव के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

वीरमगम सीट पर लखाभाई भारवाड भाजपा के तेजश्री पटेल के खिलाफ लड़ेंगे, जो कभी कांग्रेस पार्टी में रहे थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट से कौन जीतता है, क्योंकि इस क्षेत्र में पाटीदार बहुमत में है। इसके अलावा पाटीदाल आन्दोलन के दो सबसे लोकप्रिय चेहते हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोरे का यह गृहनगर भी है।

जमालपुर खडिया सीट से इमरान खेडावाला चुनाव लड़ेंगे। खेडावाल भाजपा के भूषण भट्टे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। भूषण भट्ट गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक भट्ट के बेटे है। सबीर काबलीवाला यहां से निर्दलीय मैदान में हैं।

इसके अलावा थराड से डी.डी.राजपूत को, देवोदार से शिवभाई भूरिया, राधनपुर से अल्पेश जाला, चनासमा से रघु देसाई, सिद्धपुर से चंदन ठाकोरे, इदार से मणिलाल वाघेला, वतवा से बिपिन पटेल, असवारा (एसी) से कनुभाई वाघेला, घोलका से अश्विन राठौड, झलोड (एसटी)से भवेश काटरा, मंजलपुर से चिराग झावेरी को टिकट दिया गया है।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending