Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर दागा तीखा सवाल, हर गुजराती कर्ज में डूबा क्यों?

Published

on

Loading

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का गुरुवार को दूसरा दिन है। राहुल आज गुजरात में कई नुक्कड़ सभाएं करेंगे और फिर स्वामीनारायण मंदिर भी जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा सवाल दागा है। इस सवाल में उन्होंने गुजरात के वित्तीय प्रबंधन पर उंगली उठाई है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुजरात पर कर्ज को लेकर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है कि 1995 में गुजरात पर 9,183 करोड़ रुपये का कर्ज था और 2017 में गुजरात पर 2,41,000 करोड़ का कर्ज है यानी हर गुजराती पर 37 हजार रुपये का कर्ज है। राहुल गांधी ने पूछा है कि नरेंद्र मोदी के वित्तीय कुप्रबंधन और पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस ने गुजरात चुनावों को लेकर एक रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत राहुल गांधी पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल पूछेंगे। राहुल गांधी ने इसकी शुरूआत बुधवार से की थी।

बता दें कि बुधवार को भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के 50 लाख घर देने के वादे पर सवाल उठाए थे। राहुल ने ट्वीट किया था, ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे, 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’

बुधवार को अपने दौरे के पहले दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह अमिताभ बच्चन से भी बड़े एक्टर हैं। एक्टिंग में उनका कोई मुकाबला नहीं है।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending