Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शराब रैकेट के विरोध पर पीटी जाने वाली महिला से मिले केजरीवाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उस महिला से मुलाकात की जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसने नरेला में एक अवैध शराब गिरोह पर छापेमारी में अधिकारियों की मदद की थी और इस वजह से उसे आरोपियों ने पीटा था।

केजरीवाल ने कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर घटना की चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, मैंने अभी महिला से मुलाकात की है। महिला ने कहा कि उसे रॉड से पीटा गया, उसके कपड़े फाड़े गए..कैसे उसे सड़क पर दोपहर में गलत तरीके से घुमाया गया।

केजरीवाल ने मीडिया से कहा, उन्होंने (हमलावरों) एक अन्य महिला को भी धमकी दी जिसने छापेमारी में मदद की थी। मैं एलजी सर से मुलाकात करूंगा और मामले में जांच का आग्रह करूंगा।

मुख्यमंत्री ने महिला से लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में मुलाकात की, जहां उसका इलाज चल रहा है।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि गुरुवार को नरेला में एक घर पर छापेमारी में मदद करने पर प्रवीन (30) को पीटा गया और नग्न कर घुमाया गया।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सिर्फ शराब ही नहीं, बल्कि दिल्ली में मादक पदार्थो की बिक्री भी बढ़ी है। दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के तहत नहीं और राज्य इसमें कुछ नहीं कर सकता और इसलिए मैं एलजी से मिल रहा हूं।

डीसीडब्ल्यू व नशा मुक्ति पंचायत के सदस्यों ने बुधवार की रात को पुलिस के साथ नरेला में छापेमारी की थी और अवैध शराब बरामद की थी।

मालीवाल ने घटना के संदर्भ में आयोग के समक्ष रोहिणी के पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता को बुलाया।

रजनीश गुप्ता ने आईएएनएस से कहा कि महिला को नग्न कर नहीं घुमाया गया, हमले के दौरान उसके कपड़े फटे थे। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छह महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।

Continue Reading

नेशनल

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वो आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।

सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं.,लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Continue Reading

Trending