Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

डोकलाम पर चीन की फिर गुंडागर्दी, 1800 सैनिकों ने खूंटा गाड़ा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। डोकलाम पर चीन अपनी गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर चीनी सैनिकों ने डोकलाम को लेकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। चीन से मिली जानकारी के अनुसार डोकलाम पर चीन ने अपनी घटिया चाल चलते हुए यहां पर उनके सैनिकों ने खूंटा गाड़ दिया है।

सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र में करीब 1600-1800 चीनी सैनिक फिर आ जमे हैं। ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में सर्दियों का सामना करने के लिए चीनी सैनिक हेलीपैड, सडक़, स्टोर और शिविरों को बनाने का काम कर रहे हैं। उधर एक अंग्रेजी अखबार से मिली जानकारी के अनुसार ‘भारत को रणनीतिक लक्ष्य मिल गया है और अब चीन को दक्षिण की तरफ किसी भी हालत में सडक़ का विस्तार नहीं करने दिया जाएगा।

इस क्षेत्र में पीपल्स लिबरेशन आर्मी के जवान स्थाई रूप से रहते हैं। बता दें कि पीएलए के गश्ती सैनिक चीन और भूटान के विवादित क्षेत्र डोकलाम में अक्सर अप्रैल-मई और अक्टूबर-नवम्बर में अपना डेरा जमा लेते हैं। इतना ही नहीं 28 अगस्त को भारत-चीन के बीच टकराव समाप्त हो गया था लेकिन एक बार फिर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

हाल में आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और वह विवादित क्षेत्र में अपनी पैठ जमाने कोशिश करेंगा। इसलिए चुम्बी वैली में रणनीति के तौर पर सैनिकों को तैनात किया गया है।

यह सिक्किम और भूटान के बीच में मौजूद है। भारतीय सैनिकों ने जुलाई माह में चीन को जम्फेरी रिज की सडक़ बनाने से रोक दिया था। डोकलाम पर भारत और चीन के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है।

पीएम मोदी ने चीन दौर से पूर्व चीन ने अपने सैनिकों को 150 मीटर पीछे कर लिया था लेकिन एक बार फिर चीन डोकलाम को लेकर भारत पर दबाव बनाना चाहता है। अब देखना होगा कि भारतीय सेना इस पर क्या जवाब देती है। हालांकि दोनों देशों के रिश्तों को लेकर भी कई सवाल उठाया जा चुका है। चीन पाकिस्तान की मदद से भारत पर दबाव बनाने में लगा रहता है। ऐसे में भारत चीन की हर चाल को जानता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending