आध्यात्म
चिकित्सा में अनुकरणीय योगदान के लिए जेकेपी ट्रस्ट को ‘ZEE हिन्दुस्तान’ ने किया सम्मानित
नई दिल्ली। ‘जी हिन्दुस्तान’ टेलीविजन चैनल की ओर से आयोजित ‘स्वस्थ हिन्दुस्तान कॉन्क्लेव 2017’ में समाज में उत्कृष्ट और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं में अनुकरणीय योगदान के लिए जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) ट्रस्ट को सम्मानित किया गया। देश की राजधानी नई दिल्ली के एक होटल में शनिवार को आयोजित समारोह में जेकेपी अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी की तरफ से ट्रस्टी राम पुरी ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जे.पी. नड्डा और विशेष अतिथि और सीएमडी कैंट आरओ के डॉ. महेश गुप्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे.पी. नड्डा ने समाज को निरोगी रखने के उद्देश्य से जेकेपी की ओर से मानवता के कल्याण में किए जा रहे निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने परिषत् के संचालित तीन जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालयों में दिए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, मुफ्त ऑपरेशन और मुफ्त दवाइयों की व्यवस्था को समाजसेवा का अनुपम उदाहरण बताया।
उधर, अवार्ड लेने के बाद वृंदावन के प्रेम मंदिर पहुंचे ट्रस्टी राम पुरी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि जेकेपी के तीनों जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालयों में रोगियों को मुफ्त इलाज की बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। यहां न सिर्फ, रोगियों के लिए बल्कि उनके साथ देखभाल के लिए आए तीमारदारों के खाने–पीने और रहने का भी प्रबंध किया जाता हैं। समय-समय पर फ्री हेल्थ चेकअप केम्प, मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प, हड्डी जांच शिविर और महिलाओं के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प समेत अन्य प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन परिषत् की ओर से कराया जाता है।
‘स्वस्थ हिन्दुस्तान कॉन्क्लेव 2017’ में चिकित्सा क्षेत्र में जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालयों को सम्मानित किए जाने से गद्गद जेकेपी की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी, अवॉर्ड को जगद्गुरु कृपालु जी महाराज को समर्पित किया।
मनगढ़ के भक्तिधाम में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषत् (जेकेपी) ने तीन चैरिटेबल जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालयों का निर्माण कराया। ये तीनों अस्पताल सौ प्रतिशत चैरिटेबल और अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित हैं। जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से इन चिकित्सालयों में गरीबों और निर्धन रोगियों का एलोपैथी, होम्योपैथी, नैचुरोपैथी और एक्युप्रेशर पद्धति से मुफ्त इलाज होता है। अस्पताल में इलाज के साथ–साथ दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख