Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

फोटो गैलरी

WHAT! माधुरी के मना करने पर भी डायरेक्टर ने की जबरदस्ती, RAPE सीन करने को किया था मजबूर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लाखों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भला कौन नहीं जानता? माधुरी हमेशा ही अपने फैन्स और दर्शकों के बीच अपनी बेहतर जगह बनाने में कामयाब रही हैं, लेकिन हाल ही में बहूचर्चित कैंपेन #मी टू के जरिए माधुरी ने एक डायरेक्टर को लेकर ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे।

Image result for MADHURI DIXITबता दें कि, दुनिया भर में जब से #MeToo कैंपेन चला है, तब से कई देश-विदेशों की कई बड़ी हस्तियों ने इसमें शामिल होकर कई खुलासे किये। हॉलीवुड में जहां प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टाइन के खिलाफ कई एक्ट्रेस ने राज खोले।

Related imageतो वहीं बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेसेस ने भी अपने बारे में कई बातें सोशल मीडिया के जरिए शेयर की।

Image result for MADHURI DIXITदरअसल, फिलहाल एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, बॉलीवुड और टीवी एक्टर अनु कपूर ने हाल ही में एक रेडियो स्टेशन पर ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर काफी हैरान हो जाएंगे।

Related imageअनु कपूर के मुताबिक धक धक और डांसिंग गर्ल माधुरी दीक्षित को कैसे रेप सीन करने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने रेडियो पर कहा कि माधुरी को इस तरह से फोर्स किया गया कि वह इस सीन को करने से इनकार नहीं कर सकती थीं। फिल्म के डायरेक्टर ने यह तक कह दिया कि ‘रेप सीन तो होगा’।

Image result for MADHURI DIXIT

वहीँ कुछ लोग सोशल मीडिया पर अनु के इस बयान की बुराई भी कर रहे है। ट्विटर पर जेहरा काजमी ने अपने अकाउंट पर लिखा कि आज रेडियो पर अनु कपूर को बेहद खराब तरीके से एक यंग लड़की के बारे में बात करते हुए सुना, उन्होंने एक फिल्म में माधुरी दीक्षित को एक्टर रंजीत के साथ ‘बलात्कार के दृश्य’ के लिए मजबूर होने की बात बताई. क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर ने फोर्स करते हुए कहा कि तुम पीछे नहीं हट सकती, रेप सीन तो होगा।

On radio today, listened to Annu Kapoor tell the sickening story of how a young, petrified Madhuri Dixit was forced to film a “rape scene” with Ranjit because her director Bapu insisted she couldn’t back out. “Rape scene toh hoga,” he told her.

— Zehra Kazmi (@ArhezImkaz) 24 December 2017

Continue Reading

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending