Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

OMG ! इस गेंदबाज ने तोड़ा 83 साल पुराना रिकॉर्ड

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सेमी फाइनल में विदर्भ की जीत के हीरो रहे रजनीश गुरबानी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल रणजी ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में एक बार फिर उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए खौफ का केंद्र बन गई है।

दिल्ली और विदर्भ के बीच खेले जा रहे पांच दिनी रणजी ट्रॉफी फाइनल के मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को सुबह-सुबह इस गेंदबाज का कहर दिल्ली पर टूटा है। इस फाइनल मुकाबले में विदर्भ के इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में नये गेंदबाज बन गए है।

इस तरह से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के करीब 83 साल के इतिहास में बनने वाली कुल 74वीं हैट्रिक रही। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार किसी गेंदबाज ने यह कारणामा साल 1934-35 में उत्तर भारत के बागा जिलानी ने साउदर्न पंजाब के खिलाफ किया था।

यह भी एक रोचक है कि रजनीश गुरबानी की यह हैट्रिक करीब आठ दशकों केवल दूसरी बार आई है। बता दें कि 34 साल बाद किसी गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में इस तरह का कारनामा किया है। होल्कर स्टेडियम में चल रहे खिताबी मुकाबले में रजनीश गुरबानी ने दिल्ली के शतकवीर धु्रव शौरी को पावेलियन की राह दिखाकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली जबकि इससे पूर्व उन्होंने अपनी दो गेंदों पर विकास और नवदीप को आउट कर सबकों चौंका दिया।

विदर्भ को पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने जब अपने कोच चंद्रकांत पंडित को खुश देखा तो वह खुद भावुक हो गए थे। गुरबानी ने दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ 12 विकेट लेते हुए अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई।
मैच के बाद उन्होंने कहा, अंतिम विकेट लेने और चंदू सर की प्रतिक्रिया देखने के बाद मैं काफी भावुक हो गया था। गुरबानी ने कहा, था कि मैं पूरी रात काफी घबराया हुआ था। पहले मैं 12: 30 बजे उठा, मुझे लगा कि सुबह के छह बज गए हैं। इसके बाद में 4: 30 बजे उठा और इसके बाद मैं सो नहीं सका। पांच बजे उठकर मैं तैयार होने लगा और छह बजे तक तैयार हो गया। दो बार क्वार्टर फाइनल में मात खाने के बाद इस साल हम फाइनल खेलने को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे।

गुरबानी ने सीविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने अपना पहला लिस्ट-ए मैच बीई के आखिरी सेमेस्टर को 80 प्रतिशत के साथ पास करने के बाद खेला था। उन्होंने कहा, कि जब मैं मैदान पर गया तो कोच ने मुझे प्रोत्साहन दिया और किसी तरह मुझे शांत किया। मैदान के अंदर जब विकेट नहीं मिल रहे थे तो मुझे काफी परेशानी हो रही थी।

इसके बाद मेरे सीनियर खिलाडय़िों, कप्तान और चंदू सर ने मुझे शांत रहने को कहा। इस युवा गेंदबाज ने कहा कि भारतीय टीम के लिए खेलने वाले उमेश यादव के टीम में रहने से उन्हें काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, “उमेश यादव के रहने से मुझे काफी मदद मिली। उमेश भईया के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। वह एक छोर से गेंदबाजी कर रहे थे और मैं उन्हें देख रहा था। वह मेरे प्ररेणास्त्रोत हैं और पसंदीदा गेंदबाज भी।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending