खेल-कूद
रैना ने बढ़ाया हौसला पर चीनी चुनौती को नहीं भेद पायीं सायना
सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैडमिंटन का बुखार देखने को मिल रहा है। दरअसल प्रीमियर बैड़मिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले यहां पर खेले जा रहे हैं। पीबीएल में अवध वॉरियर्स ने मंगलवार को अपने घर बाबू बनारसी दास उप्र बैडमिंटन संघ स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को 4-3 से हरा दिया। हालांकि इस दौरान एक मैच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही थी। सायना नेहवाल को देखने के लिए पूरी अकादमी खचा-खच भरी हुई थी।
सायना का मुकाबला विश्व नम्बर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग से था। उनके इस मैच को देखने के लिए वीआईपी लोगों का खास जमावड़ा लगा हुआ था। जहां एक ओर राजनीति जगत के धुरधंर उप मुख्यमंत्री केश्व प्रसाद मौर्या भी मौजूद थे जबकि क्रिकेटर सुरेश रैना भी खास तौर पर यहां आए थे लेकिन सायना का खेल एक बार फिर उम्मीदों के बोझ तले दबा नजर आया।
वहीं सायना की मां और पीवी सिंधु भी इस दौरान मौजूद थी लेकिन रैना भी सायना को जीत नहीं दिला सके।
कोर्ट पर सायना पहले गेम में ही कमजोर साबित हो रही थी। दूसरी ओर उनकी विरोधी ताई जु यिंग ने अपनी तगड़ी फिटनेस से सायना की चुनौती को बड़ी आसानी से काबू कर लिया। बैडमिंटन अकादमी में सायना का मैच शुरू होते ही हल्ला मचना शुरू हो गया था। वीआईपी गैलरी में हलचल देखी जा सकती थी।
सायना के इस मुकाबले में क्रिकेटर सुरेश रैना की खास नजर थी। हर एक शॉट पर रैना के चेहरे की रंगत बदलती दिख रही थी। उनके साथ मौजूद अवध वॉरियर्स के मालिक अभिजीत सरकार भी मौजूद थे और उनके चेहरे पर चिंता की लकीर देखी जा सकती थी।
दरअसल कश्यप ने पहला मैच जीतकर बड़ी राहत दी थी लेकिन इसके बाद श्रीकांत का खेल दांव दे गया और सारा दारोमदार अब सायना नेहवाल पर था। सायना शुरू में थोड़ी बचने की कोशिश में थी लेकिन ताई जु यिंग ने अपनी लम्बी-लम्बी रैली और झन्नाटेदार स्मैश की बदौलत पहले गेम सायना को चित कर दिया। सायना पहला गेम 5-15 से गवा दिया।
इस गेम में वहां पर मौजूद उनके समर्थक भी काफी निराश थे खासकर सुरेश रैना। मैच के बे्रक के दौरान साथी कश्यप और श्रीकांत ने कुछ सायना को टिप्स देनी कोशिश भी। वहीं सुरैश रैना लगातार सायना का हौसला बढ़ाने के लिए चियरअप कर रहे थे।
दूसरा गेम में सायना ने अपने खेल में भारी बदलाव किया और लगातार कुछ प्वाइंट्स झटकर अपने विरोधी पर दबाव बनाने की कोशिश की और कामयाब हुई। इस गेम में सायना को दर्शकों का खूब साथ मिल रहा था। सायना के लिए नारे लग रहे थे और वापसी के लिए हौसला बढ़ाने की कोशिश हो रही थी।
अवध वारियर्स की टीम के साथ बैठे सुरैश रैना भी इस गेम में अपनी नजरे जमाये हुए थे। सायना ने इस गेम में थोड़ी हिम्मत दिखायी और कुछ संघर्ष करते हुए 15-14 तक पहुंची लेकिन यह काफी नहीं था। उनकी हार के बाद अवर्ध वारियर्स पर दबाब बढ़ गया था। दर्शक उनकी हार से खफा थे और अकादमी से बाहर निकल गए। वहीं रैना भी सायना को जीत नहीं दिला सके।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह