Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

WhatsApp पर डिलीट किए गए MESSAGE पढ़ना है बेहद Easy, यह है नायाब तरीका

Published

on

Loading

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर डिलीट का नया फीचर आते ही सभी उसका लुत्फ़ तेजी से उठाने लगे, लेकिन वहीँ दूसरी ओर कुछ यूजर्स इस फीचर से जल्द ही ऊब भी गए। दरअसल, उनके परेशान होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि लोगों द्वारा कुछ भी मैसेज करके झट से उसे delete कर देना थी लेकिन अब व्हाट्सऐप की समस्या का समाधान ढूंढ लिया गया है।

दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे है जो झट से यह बता देगा की सामने वाले इंसान ने आपको क्या मैसेज भेजा था

Image result for whatsapp delete messages

ये है वो शानदार एप-

गूगल प्ले स्टोर से Timeline notification history ऐप डाउनलोड करना होगा। ये फ्री है। इसे यूज करना भी बहुत आसान है।

ऐप को डाउनलोड करने के बाद ये फोन के नोटिफिकेशन को एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगता है, इसको आपकोAllow करना होगा। इसके बाद ये खुद-बा-खुद काम करना शुरू कर देगा।

जैसे ही WhatsApp पर आपको कोई मैसेज Send करके डिलीट करेगा तो वो मैसेज आपको टाइमलाइन ऐप में दिखाई देगा। आपको बस ऐप को ओपन करना है मैसेज की पूरी Detail यहां आपको मिल जाएगी।

Step 1
Google Play Store पर जाकर Timeline सर्च करें। Timeline Notification History ऐप दिखाई देगा। इसे इंस्टॉल कर लें।

Step 2
इंस्टॉल करते ही ऐप फोन में notification access को इनेबल करना होगा। ये ऑन कर दें। इसे ऑन करते ही स्क्रीन पर मैसेज आएगा। उसे ओके कर दें।

Step 3
अब अगर आपको कोई मैसेज करके डिलीट करता है तो वो मैसेज आपको इसी timeline ऐप में दिखाई देगा। ऐप ओपन कर आप मैसेज पढ़ सकते है।

Continue Reading

ऑफ़बीट

SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद

Published

on

Loading

मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.

कौन हैं समय रैना?

समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.

समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.

Continue Reading

Trending