Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

कोर्ट में ऐसा VIDEO देख रो पड़े सलमान, वकील तक ने कहा….झूठा

Published

on

Loading

जोधपुर। गुरूवार को काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे। यहां उन्हें एक चश्मदीद पूनमचंद का वीडियो कोर्ट में दिखाया गया। जिसे देखकर दबंग सलमान खान काफी भावुक नजर आएं।
Salman Khan Appears In Jodhpur Court in Black Bucks Case1998 में हुए इस मामले में 20 सालों से कानूनी प्रक्रिया अबतक जारी है। सलमान खान अचानक गुरुवार को कोर्ट पहुंचे और बहस में शामिल हुए। जब ये वीडियो कोर्ट में दिखाया गया तो सलमान की आखों में नमी और चेहरे की मायूसी को सबने महसूस किया।

salman 2सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत तक ने ने पूनमचंद की रिकॉर्डिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो रिकॉर्डिंग में दिख रहा है। वो कागजों में लिखा नहीं गया है। घर का पता भी गलत दर्शाया गया है. जिस अधिकारी ने जांच की है, गलत की है, उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। सलमान को झूठा फंसाया गया है।

Image result for SALMAN KHANफिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान, तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे व अन्य यहां आए थे। आरोप है कि लूणी थाना इलाके में दो काले हिरणों का शिकार किया गया था। सितारों पर मामला दर्ज हुआ जिसकी सुनवाई आज भी जारी है।

Image result for SALMAN KHAN

Continue Reading

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending