पुलिस ने पूरे मामले को गम्भीरता से लिया और जांच शुरू की तो पता लगा कि यह शख्स सारा को लगाातार फोन पर परेशान कर रहा था, जबकि इसका नाम देवकुमार मैती बताया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए जांच-पड़ताल शुरू की तब जाकर यह पुलिस के हत्थे चढ़ा।
पुलिस ने फोन टॉवर के लोकेशन को ट्रैक कर लिया और रविवार को उसे पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनापुर स्थित महिसाडोल इलाके से पकड़ लिया है। पुलिस फिलहाल इस शख्स से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मीडिया में बयान जारी करके बताया है कि आरोपी देवकुमार मैती पेशे से कलाकार है और उसने दावा किया है कि वह सचिन की बेटी सारा से प्यार करता है शादी करने की चाह रखता है।
पुलिस ने आगे बताया है कि सारा तेंदुलकर को अरसे से चाहता है और इसी दौरान वह मुम्बई किसी से काम से आया था। किसी तरह से उसे सारा तेंदुलकर का नम्बर मिला तो उसने उसे फोन करना शुरू कर दिया था।
बता दें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान के बाहर भी बेहद चर्चा में रहते हैं जबकि उनकी बेटी को लेकर खूब सुर्खिया मिलती है। हाल के दिनों में उनकी शादी को लेकर भी कई कयास लगाये जा चुके हैं। सचिन की बेटी को परेशान करने वाले इस शख्स ने सचिन के बारे में भी भला-बुरा कहा था। कुल मिलाकर पुलिस इस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।