Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शिवसेना नेता पर सरेआम धारदार हथियार से वार कर की गई हत्या

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मुम्बई में शिवसेना के पूर्व पार्षद अशोक सावंत की रविवार रात को खुलेआम कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

उधर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज कर लिया है। यह भी संयोग है कि यह वारदात रात करीब 10.45 बजे सावंत के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई।

पूर्व शिवसेना कॉर्पोरेटर अशोक सावंत के लिए इमेज परिणाम

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सावंत पर बदमाशों ने धारदार हथियार से कई बार वार किया। इसके बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और उनके शरीर से खून की धार बह रही थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस वारदार के बाद पूरे इलाके में तनाव देखा जा सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने तफ्तीश के तौर फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल इक_ा किए। सावंत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शताब्दी अस्पताल भेजा जाया गया है।

पुलिस ने हमलावर को दबोचने के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने इस मामले में आसपास के सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़़े तेवर दिखाया और कहा है कि भीमा-कोरेगांव में दलितों के खिलाफ हमले में संलिप्त लोगों को साहस दिखाते हुए सामने आना चाहिए। कुल मिलाकर पुलिस दावा कर रही है बहुत जल्द हमलावार को दबोचा जायेगा।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending