Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘बिग बॉस-11’ प्रतिभागियों में शिल्पा शिंदे ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चित

Published

on

Loading

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)| रियलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ को जीतने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे इस सीजन के प्रतिभागियों में ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी रहीं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्विटर पर शो के दौरान (एक अक्टूबर, 2017-15 जनवरी, 2018) 4.1 करोड़ से ज्यादा ट्वीट किए गए। इसने ‘हैशटैगबिग बॉस -11’ को लोकप्रिय रियलिटी शो का अबतक का सबसे चर्चित सीजन बना दिया।

सप्ताहांत (13-14 जनवरी) तक ‘बिग बॉस-11’ से संबंधित 57 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए।

जैसा कि शिल्पा विजेता बनी हैं, उनसे संबंधित 30 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। वह शो की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी के तौर पर भी उभरीं, इस मामले में दूसरे स्थान पर अभिनेत्री हिना खान और तीसरे स्थान पर निर्माता विकास गुप्ता रहे।

आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो से संबंधित 53 लाख ट्वीट हुए।

शो के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने शिल्पा शिंदे को ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया। शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर हुआ।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending