Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिस्तर पर बिछाकर रखे थे करोड़ो पुराने नोट, NIA और पुलिस ने मारा छापा

Published

on

Loading

कानपुर। आज नोटबंदी के लगभग 14 महीने बीत जाने के बाद यूपी के कानपुर जिले से करोड़ों रुपये के पुराने नोट बरामद किये गए है। ख़बरों के मुताबिक एनआईए और पुलिस ने बीते मंगलवार की रात को के स्वरूप नगर इलाके स्थित एक घर पर छापा मारा था।

छापेमारी के दौरान पुलिस तीन अलग-अलग कमरों के बिस्तर पर मौजूद पुराने नोट देखकर सन्न रह गई। बरामद हुए नोट करीब 100 करोड़ रुपए बताए जा रहे हैं।

इस मामले में कानपुर के दो नामी लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी कानपुर एके मीना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कानपुर के एक नामी व्यक्ति के घर पर करोड़ों रुपये के पुराने नोट रखे हैं।

सूचना के बाद एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी पूर्वी अनुराग आर्य की टीम ने छापेमारी शुरू की। टीम ने नामी व्यापारियों के स्वरूपनगर, गुमटी, जनरलगंज व अस्सी फिट रोड स्थित प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर पुराने नोट बरामद किए।

एसएसपी ने बताया कि आरबीआई और आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। जो रुपये बरामद किए गए हैं उनकी अभी गिनती चल रही है। नामी लोगों के पास से इतनी बड़ी संख्या में पुराने नोट बरामद होने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब भी पुराने नोट बदले जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पूर्वांचल से कानपुर पहुंचे कुछ लोग के माध्यम से ये पुराने नोट बदले जाने थे। व्यापारियों ने श इन लोगों को शहर के अलग-अलग होटेल्स में ठहराया था।

NRI कोटे से नोट बदलने का तरीका था अपनाया- 

स्वरूप में करीब 90 करोड़ रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार कारोबारी और मनी एक्सचेंजर एनआरआइ कोटे के तहत नोट बदलने का खेल कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने नोट बदलवाने के नाम पर कई लोगों से एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट इकट्ठा किये थे। इन नोटों को हवाला के माध्यम से दुबई और अमेरिका भेजा जाना था। आरोपियों के साथ पकड़ा गया हैदराबाद निवासी कोटेश्वर हवाला के माध्यम से नकदी बाहर भेज रहा था। पुलिस ने इनके पास से बरामद रकम गिनने के लिए कई मशीनें मंगाई हैं। देर रात तक नोटों की गिनती जारी रही।

पुलिस गिरफ्त में पहुंचे ये नामी कारोबारी- 

एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि कपड़ा कारोबारी व बिल्डर आनंद खत्री के यहां से पुराने नोट की बढ़ी खेप बरामद हुई है। इसके साथ ही मोहित व संतोष नाम के युवक भी पकड़े गए है। इनकी निशान देही पर पुराने नोट के बदले नए नोट बदलने का खेल करने वाले सात और लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में हैदराबाद के भी दो व्यक्ति शामिल है। यह लोग विदेश की कंपनी के माध्यम से रुपया बदलने की बात कह कर लोगों से रकम जुटा रहे थे। पकड़ी गई रकम में करीब आधा पैसा आनंद खत्री का है। शेष रकम किसकी है, इस खेल में और कौन कौन शामिल है और अभी और कहां कहां रकम हो सकती है, इसका पता लगाया जा रहा है।

 

 

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending