अन्तर्राष्ट्रीय
पचौरी पर लगे आरोपों की जांच नहीं करेगा संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र| जलवायु परिवर्तन पर अंर्तसरकारी पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ दे चुके राजेंद्र पचौरी के खिलाफ लगे आरोपों पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से कोई जांच नहीं होगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने मंगलवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। पचौरी पर लगे आरोपों के मामले में संयुक्त राष्ट्र की जांच के सवाल पर डुजैरिक ने बताया, “हमने मामले में प्रेस की रिपोर्ट देख ली हैं, संबंधित देश के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।”
डुजैरिक ने बताया कि बान को मंगलवार सुबह पचौरी का पत्र मिला, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह आईपीसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। बान ने आईपीसीसी में पचौरी के समर्पित नेतृत्व की सराहना की।
डुजैरिक ने बताया, “पचौरी के नेतृत्व में पिछले 13 साल, जलवायु परिवर्तन की सही प्रकृति को समझने में दुनिया की समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहे हैं। उन्होंने हमारे समय के एक महत्वपूर्ण मुद्दे से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई जुटाने में प्रमुख भूमिका निभाई है।”
पचौरी द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) के महानिदेशक भी हैं। उन पर एक महिला शोधकर्ता ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है और जांच कर रही है।
पचौरी 2002 में आईपीसीसी के अध्यक्ष बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल था, जो अक्टूबर में समाप्त होना था। आईपीसीसी ने बताया कि नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
इस्तीफे के कारण पचौरी दिसंबर में पेरिस में जलवायु पर्वितन पर होने वाले एक सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह सम्मेलन विभिन्न देशों को अपने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के लिए तैयार करने के लिए हो रहा है। पचौरी अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय कूटनीति का चेहरा रहे हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।
जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर