नेशनल
‘माइ वर्जिन डायरी’ में हिंदू कॉलेज की सच्ची कहानी : नलिन सिंह (साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की साल 1994 की घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘माइ वर्जिन डायरी’ वैश्विक स्तर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाली पहली फिल्म है। निर्देशक नलिन सिंह का कहना है कि उनकी यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, लेकिन इसमें बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में युवाओं के लिए आकर्षण, प्यार और यौन संबंधों को लेकर एक गंभीर संदेश दिया गया है।
‘माइ वर्जिन डायरी’ भारत के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित कई देशों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को लॉन्च हुई।
इस फिल्म के उद्देश्य के बारे में नलिन ने आईएएनएस को एक विशेष बातचीत में बताया, यह फिल्म मेरे जीवन की घटना पर आधारित है। साल 1994 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में अरुण जैसवाल नामक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। वह मेरा दोस्त था और मेरे साथ ही हॉस्टल में रहता था। उन दिनों अरुण का संपर्क डीयू में अध्ययन करने आईं विदेशी छात्राओं से हुआ था। यह फिल्म उसके बाद के घटनाक्रमों को बयां करती है।
यह फिल्म क्या किसी खास वर्ग के लिए है? इस पर नलिन ने कहा, इसे हर कोई देख सकता है। चूंकि यह छात्रों के जीवन पर आधारित है, इसलिए इसे मां-बाप भी देख सकते हैं, जिनके बच्चे पढ़ रहे हैं और वह भी देख सकते हैं जो स्कूल से निकलकर कॉलेज में कदम रखने जा रहे हैं। दिल्ली के नॉर्थ कैंपस पर आधारित यह पहली फिल्म है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें उस दौर की पुरानी यादों से रूबरू कराएगी। फिल्म में सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार ही नहीं, पोलैंड और ब्राजील के विदेशी कलाकारों ने भी अभिनय किया है। मेरे मुताबिक शायद ही इससे पहले हमारे देश में हॉस्टल लाइफ पर कोई हिंदी फिल्म बनी है।
फिल्म को केवल डिजिटली लॉन्च किए जाने के बारे में पूछे जाने पर नलिन ने कहा, मेरी फिल्म का मुख्य बिंदु छात्र हैं और आजकल के छात्र मोबाइल या कंप्यूटर फिल्म देखना अधिक पसंद करते हैं। डिजिटल मीडिया का तेजी से विकास हो रहा है और यह एक सुलभ व सस्ता माध्यम है, इसलिए मैंने इसी माध्यम पर फिल्म को रिलीज करने के बारे में फैसला किया।
‘माइ वर्जिन डायरी’ का डिस्ट्रीब्यूशन हंगामा डॉट कॉम के सहयोग से एशिया प्रशांत के ज्यादातर डिजिटल प्लेटफॉर्मो पर किया गया है। एनआरएआई प्रोडक्शन ने इस फिल्म को लेकर एयरटेल, बिगफ्लिक्स, नैटीवूड, सिनेमैटप्टेन डॉट कॉम के साथ अन्य कई डिजिटल प्लेटफॉर्म से करार किया है। यह फिल्म आई ट्यून, अमेजन और गूगल प्ले पर भी उपलब्ध होगी।
फिल्म के उद्देश्य के बारे में नलिन कहते हैं, मैं इस फिल्म के माध्यम से अपने मित्र को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं। इस फिल्म में युवाओं को आकर्षण, प्यार और यौन संबंधों के प्रति एक गंभीर संदेश दिया गया है, जो उस दौर में कई तरह की स्थितियों से गुजर रहे होते हैं। मैं चाहता हूं कि आज के युवा ऐसी स्थितियों का डटकर मुकाबला करें।
नेशनल
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।
कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।
बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार