खेल-कूद
आईएसएल-4 : आज दिल्ली के खिलाफ मैदान में उतरेगा जमशेदपुर
जमशेदपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)| जमशेदपुर एफसी आज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में अपने ही घर में दिल्ली डायनामोज के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमों का सामना जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में होने जा रहा है।
जमशेदपुर एफसी इस लीग में अपने पदार्पण का भरपूर आनंद ले रही है। इस टीम ने अब तक 10 मैचों से 13 अंक जुटाए हैं। स्टीव कोपेल की यह टीम अभी 10 टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है और इसके टॉप-4 में पहुंचने के अच्छे आसार दिख रहे हैं।
जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में इससे पहले हुए आपसी मुकाबले में दिल्ली को उसी के घर में हराया था। इजु एजुका ने जमशेदपुर के लिए तीन अंक दिलाने वाला गोल किया था लेकिन उसी परिणाम को दोहराना जमशेदपुर के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि दिल्ली की टीम का आत्मविश्वास जग चुका है। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी को हराकर सबको चौंका दिया था।
जहां तक मेजबान टीम की बात है तो वह केरला ब्लास्टर्स पर घर में मिली शानदार जीत से खुश है और दिल्ली के खिलाफ उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहती है। कोपेल ने संकेत दिए कि उनकी टीम काउंटर अटैकिंग शैली का फुटबाल खेलेगी।
मेजबान टीम भी अपने कुछ खिलाड़ियों से चोटिल होने से परेशान है। ब्राजीलियाई मिडफील्डर त्रिदांदे गोनकाल्वेस पैर में चोट के कारण शायद दिल्ली के खिलाफ न खेल सकें। कोपेल ने कहा कि त्रिदांदे की पैर में समस्या है। गोवा के खिलाफ उनके पैर में चोट लगी थी। उनके खेलने पर फैसले कल होगा लेकिन मेहताब हुसैन फिट हो गए हैं।
जहां तक दिल्ली की बात है तो विलियानजुआला चांग्ते ने बीते कुछ मैचों में काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है। मिजोरम निवासी चांग्ते से जमशेदपुर के खिलाफ भी चमकदार खेल की उम्मीद होगी। बेंगलुरू के खिलाफ मिली जीत ने दिल्ली के आत्मबल को बढ़ाने वाला आक्सीजन प्रदान किया है और उसके कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल आईएसएल के इस स्टेज पर अपनी टीम से इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहेंगे।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद13 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद16 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार