साइंस
नासा के रोवर ने मंगल ग्रह पर नायाब तस्वीरें उतारी
वाशिंगटन | अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा के क्युरिऑसिटी रोवर ने मंगल ग्रह की शानदार तस्वीरें उतारकर भेजी हैं। इस तस्वीर में वाहन मंगल ग्रह के मोजावे नामक स्थान पर है। नवीनतम तस्वीरों में मंगलग्रह की ‘पाहरंप पहाड़ियों’ का विस्तृत दृश्य दिखा है, जहां नासा का क्युरिऑसिटी रोवर पांच महीने से काम कर रहा है।
रोवर के रोबोटिक हाथ में लगे मार्स हैंड लेंस इमेजर (एमएएचएलआई) कैमरे द्वारा ली गई दर्जनों तस्वीरों में बहुत से दृश्य हैं। कैलिफोर्निया के पासादेना में स्थित नासा की जेट प्रणोदन लैबोरेटरी की रोवर टीम के सदस्य कैथरिन स्टेक ने बताया, “क्युरिऑसिटी रोवर द्वारा पहले भेजी गई तस्वीरों की अपेक्षा इस तस्वीर के लिए हमने अधिक फ्रेम जोड़े हैं, ताकि हम पाहरंप हिल्स अभियान के संदर्भ में रोवर को पूरी तरह आजमा सकें।” उन्होंने बताया, “मोजावे स्थल से, हम अभियान के दौरान आने वाले सभी विश्रामों को जोड़ सकते हैं।” पाहरंप हिल्स, मंगल ग्रह के गेल गड्ढे के मध्य में एक स्पष्ट चट्टानी अंश है, जो मांउट शार्प की आधारभूत परत बनाती है।
एक अभियान के जरिए इस चट्टान का परीक्षण किया गया है, जिसमें ‘वॉकअबाउट’ सर्वे शामिल है और उसके बाद निरीक्षण के विस्तृत स्तरों को बढ़ाया गया। चट्टान की ऊध्र्वाकार प्रोफाइल बनाने और स्थल से बेहतरीन नमूनों के संग्रह के लिए, रोवर चट्टान के आधार से ऊंचाई वाले भागों तक तीन बार चढ़ा। नासा का मार्स साइंस लैबोरेटरी प्रोजेक्ट, क्यूरिऑसिटी रोवर का प्रयोग मंगल ग्रह की प्राचीन निवास्य पर्यावरण और मंगल ग्रह की पर्यावरणीय स्थित में बड़े बदलावों के बारे जानने के लिए कर रहा है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ