Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

वायोला, स्कार्लेट ने महिला मार्च का नेतृत्व किया

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस, 21 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यहां वायोला डेविस और स्कार्लेट जॉन्सन ने यहां शनिवार को महिलाओं के एक जुलूस का नेतृत्व किया।

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, ट्रंप के शपथग्रहण के एक साल बाद लॉस एंजेलिस की महिलाओं ने जगह-जगह मार्च निकाला, जिसमें यूटा के पार्क सिटी का सनडांस फिल्म फेस्टिवल भी शामिल है।

मार्च में इवा लोंगोरिया, मारिसा टोमेई और नताली पोर्टमैन जैसी मशहूर अभिनेत्रियां भी शामिल हुईं।

इस साल यह मार्च हैशटैग मी टू मूवमेंट के बीच आया है, जो (मी टू) यौन उत्पीड़न की घटनाओं को सामने लाता है। इस आंदोलन के जरिए कई महिलाओं ने प्रभावशाली लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की दास्तां बयां किया है।

इडिना मेंजेल, रैचल प्लाटन और अन्य की संगीतमय प्रस्तुति के बीच हस्तियों ने मंच पर ट्रंप की आलोचना वाले भाषण में विशेष रूप से आव्रजन नीतियों को लेकर उन पर निशाना साधा।

जोहांसन, जो ‘टाइम्स अप’ अभियान का प्रतिनिधित्व कर रही थीं, उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में उन्होंने इस बात का पता लगाना शुरू कर दिया कि महिलाओं के साथ अक्सर यौन उत्पीड़न की घटनाएं क्यों होती हैं।

अपने व्यवहार के बारे में जोहॉन्सन ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि प्रभावशाली लोगों के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध के लिए उनके प्रति नरम रुख रखना जरूरी है।

अभिनेत्री ने जोर देते हुए कहा कि उनका नया सिद्धांत अब और नहीं बर्दाश्त करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब उनके प्रति अपमानजनक व्यवहार करने वाले पुरुषों पर पलटवार करने में कोई अपराधबोध या शर्मिदगी नहीं महसूस होगी।

ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डेविस ने प्रदर्शनकारियों से राजनीतिक रूप से सक्रिय होने और सभी चीजों पर काम करने के लिए सरकार पर दबाव डालने के लिए कहा।

रैली में एलिसन जैनी, टोनी गोल्डविन, एलिजाबेथ बैंक्स, एडम स्कॉट, मैरी स्टीनबर्गन और उनके पति टेड डैन्सन, सारा हाइलैंड, मिला कुनिस, उना लोंगोरिया और रॉब रीनर जैसी हॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुईं।

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, जानें क्या है मामला ?

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. ये छापा एक्ट्रेस के सांताक्रूज में स्थित घर पर मारा गया है. ईडी के ऑफिसर 29 नवंबर की सुबह 6 बजे ही शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गए. ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मामले में की गई है. हालांकि, केवल राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी हुई है. इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के पति की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूरा मामला?

साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। इस कंपनी में बिटकॉइन को माइन करने के लिए लोगों से इनवेस्ट कराया गया था। जिसके बदले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा था। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया। लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। जब लोगों का लगा पैसा डूबने लगा तो शिकायतें दर्ज हुईं। इसके बाद 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जब ये मामला ईडी के पास पहुंचा तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी दौरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। जिसके बाद राज कुंद्रा का नाम भी इस मामले में शामिल हो गया। इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापा मारा है।

Continue Reading

Trending