खेल-कूद
बल्ले ने तोड़ी चुप्पी तो इस खिलाड़ी की हो गई टीम इंडिया में एंट्री
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। पहले दो टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर कुछ हद तक भारतीय खेल प्रेमियों को बड़ी राहत दी है। उधर दक्षिण अफ्रीका में होने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में उत्तर प्रदेश के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। काफी लम्बे समय से वनवास काट रहे रैना का बल्ला अब पहले जैसे चल पड़ा है।
बल्ला चला तो टीम में वापसी भी जल्दी हो गई। बता दें कि पिछले काफी समय से रैना का बल्ला खामोशी का चादर ओढ़ा हुआ था लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले में फिर से पुरानी धार लौटती दिखी। इतना ही नहीं रैना ने योयो टेस्ट भी पास कर लिया था।
गौरतलब हो कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद थी। रैना ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
यह टेस्ट राष्ट्रीय टीम में बने रहने के लिए जरूरी होता है। फिटनेस के कारण ही रैना राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे हैं। पिछले दो साल में वन-डे टीम में स्थान हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अपना पिछला टी-20 मैच पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
रैना ने कहा था कि मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। सौरव गांगुली को यहां देखकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। अपने आदर्श को देखना हमेंश अच्छा होता है। वह बंगाल टीम का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के लिए काफी कुछ किया है। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं।
इंग्लिश प्रीमियर लीग के बारे में रैना ने कहा, था कि मैंने हमेशा अपने विकास पर भरोसा किया है। मैं हमेशा से अपने खेल, फिटनेस पर काम कर रहा हूं। आईपीएल अभी बहुत दूर है। अब भी काफी क्रिकेट खेलना है। हमारे सामने दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे और टी-20 सीरीज है और इसके बाद एशिया कप भी है।
उत्तर प्रदेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रैना ने ही हाल ही में खत्म हुई सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेले 9 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और दो अर्धशतक के साथ कुल 314 रन बनाए थे। सुरेश रैना साल 2017 में फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टी-20 टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर से अपने को साबित करने का सुनहरा मौका मिला है। रैना की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
टीम इस प्रकार : रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन