Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस ‘वैलेंटाइन’ आशिकों के दिलों पर ‘इश्तिहार’ लगा देगा ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का ये गाना

Published

on

Loading

मुंबई| पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने भारतीय फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के लिए नया गीत ‘ईश्तेहार’ गाया है। चरणजीत द्वारा लिखित ‘ईश्तेहार’ को राहत फतेह अली खान ने धवनी भानुशाली के साथ मिलकर गाया है। इसकी संगीत रचना शमीर टंडन ने की है।

null
खान ने एक बयान में कहा, “‘ईश्तेहार’ एक सुंदर भावपूर्ण गीत है और शमीरजी द्वारा रचित संगीत के साथ इसे गाना बेहद खुशी की बात है। धवनी के साथ इसे गाना बेहतरीन रहा। उनकी आवाज बेहद खूबसूरत है और उन्होंने अपना यह पहला गीत मेरे साथ गाया है।”

Image result for welcom to newyork ishtehaarउन्होंने कहा, “शमीरजी ने चरणजीत द्वारा लिखित गीत के लिए खूबसूरत संगीत तैयार किया है, जो जादुई है।”

null
दर्शक 3 डी कॉमेडी फिल्म में महत्वपूर्ण समय पर इस गीत का मजा उठा पाएंगे। इसे सोनाक्षी सिन्हा, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, रीतेश देशमुख, करण जौहर और राणा दग्गुबाती पर फिल्माया गया है।

Image result for welcom to newyork ishtehaar
पूजा फिल्म्स और विज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी।

https://youtu.be/rIslbIVchp4

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending