Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

इनकम टैक्स छूट में कोई बदलाव नहीं

Published

on

Budget-income-tax

Loading

नई दिल्ली। वर्ष 2015-16 के अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आयरदाताओं को कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने आयकर के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टैक्स छूट बरकरार रहेगी। इस घोषणा का अर्थ है कि आयकरदाताओं को ढाई लाख तक की आमदनी पर ही टैक्स से छूट मिलेगी। बुर्जुगों के लिए यह सीमा 3 लाख है।

उल्लेखनीय है कि बजट के लोकलुभावन होने की उम्मीद थी। इनकमटैक्स दाताओं को रियायत भी दिए जाने का अनुपात था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। माना जा रहा था कि इनकम टैक्सह छूट तीन लाख रुपये हो जाएगी, लेकिन वित्तक मंत्री ने नौकरीपेशा लोगों की यह उम्मी द पूरी नहीं की। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह छूट पहले की तरह तीन लाख रुपये रहेगी।

पहले की तरह अब भी 2.5 से 5 लाख रुपये की इनकम पर 10 फीसदी, 5 से 10 लाख पर 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3 से 5 लाख रुपये की इनकम पर 10 फीसदी, 5 से 10 लाख पर 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर की इनकम पर 30 फीसदी टैक्सर देना होगा। महिलाओं को भी 2.5 से 5 लाख रुपये की इनकम पर 10 फीसदी, 5 से 10 लाख पर 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

नेशनल

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वो आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।

सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं.,लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Continue Reading

Trending