नेशनल
PNB SCAM : देश को चुना लगाने वाले ‘नीरव मोदी’ के पास है दोहरी नागरिकता!
नई दिल्ली। फोब्स इंडिया 2013 की अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल ‘नीरव मोदी’ को पत्रिका ने तीसरी पीढ़ी के हीरे का कारोबारी बताया है। उनका पालन-पोषण बेल्जियम में हुआ और व्हार्टन से निकाले जाने पर वह 1990 में मात्र 19 वर्ष की उम्र में भारत आया और आखिरकार दिल्ली, मुंबई, न्यूयार्क, हांगकांग, लंदन और मकाऊ में 16 स्टोर के साथ नीरव मोदी ब्रांड बन गए। उधर उनको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आ रहा है कि 11 हजार करोड़ रुपये का चुना लगाने वाले नीरव मोदी के पास है दोहरी नागरिकता बतायी जा रही है। अंग्रेजी अखबार की खबर मानें तो पालनपुरी जैन समुदाय इस बात की सबको खबर है कि नीरव मोदी के पास दोहरी नागरकिता है। अखबार ने दावा किया है कि नीरब वऔर उनके भाई निशल बेल्जियम की नागरिकता ले रखी है और यहां पर हीरों कारोबार करते हैं। बता दें कि बेल्जियम में सबसे ज्यादा हीरा कारोबार होता है। दूसरी ओर नीरव ने भारतीय नागरिक होने का भी दावा कर रखा है।
48 वर्षीय नीरव मोदी मुंबई में पत्नी अमी (मामले में सह आरोपी) और तीन बच्चों के साथ रहता है। नीरव की कुल 11, 961 करोड़ रुपए संपत्ति है। सबसे अमीर भारतीयों में 85वां नंबर पर है नीरव मोदी जबकि दुनिया में 1234वां स्थान। नीरव मोदी के पिता हीरा कारोबार से जुड़े थे। वह बेल्जियम के एंटवर्प चले गए थे। यह शहर दुनियाभर में हीरा कारोबार के केंद्र के रूप में मशहूर है। बचपन में वह म्यूजिशियन बनना चाहता था
मामा मेहुल चौकसी की देखरेख में हीरे के कारोबार के गुर सीखे। मेहुल जानीमानी ज्वैलरी कंपनी गीतांजलि ग्रुप के एमडी हैं। भाई नीशाल के पास बेल्जियम का नागरिकता है जबकि पत्नी अमी मोदी अमेरिकी नागरिक है। भारत लौटने पर नीरव ने 1999 में अपनी कंपनी फायरस्टार की नींव रखी, जिसकी कीमत आज 14,705 करोड़ रुपये है।
2008 में नीरव के एक दोस्त ने उसे एक ईयररिंग बनाने को कहा। अपन इस काम में रुचि लगाते हुए नीरव ने सही हीरा चुनने के लिए और इसे डिजाइन करने में कई महीने लगा दिए थे लेकिन इसी दौरान उन्हें ज्वेलरी के प्रति जूनुन और अपनी कला का अहसास हुआ। उधर, साल 2010 में नीरव पहला ऐसा भारतीय बन गया जिसे जाने माने नीलामी घर क्रिस्टी और सॉदबी के कैटलॉग में जगह मिली । 2013 में पहली बार फोर्ब्स की भारतीय अरबपतियों की सूची में जगह मिली और तबसे जगह बनाए हुए है।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह