Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

INSPIRING ! इस खिलाड़ी ने कोमा से निकलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता,मोदी ने किया salute

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान बच्‍चों से बड़े दोस्‍ताना अंदाज में बात शुरू की. देश के 10 करोड़ स्टूडेंट्स से रू-ब-रू होने का मौका मिला है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी सुनाई जिसे देखकर उनको भी हैरानी हुई. विंटर ओलिंपिक में भाग ले रहे कनाडा के एक खिलाड़ी के बारे में बताया. जिसने कोमा से निकलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस खिलाड़ी का नाम है मार्क मैकमॉरिस, जो कनाडा के स्नोबोर्ड स्लोपस्टाइल खिलाड़ी हैं. आउए जानते हैं उनकी सक्सेस के बारे में
11 महीने पहले एक हादसे में मार्क मैकमॉरिस की 17 हड्डियां टूट गई थीं. जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे. मार्क की पसलियां, जबड़ा, बाएं फेफड़े समेत कई हिस्से फ्रैक्चर हुए थे. स्नोबोर्डिंग करते वक्त वो पेड़ से टकरा गए थे. 11 महीने बाद उन्होंने विंटर ओलिंपिक में हिस्सा लिया और शानदार परफॉर्म करेत हुए स्लोप स्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सभी को हैरान कर दिया. मेडल जीतने के बाद मार्क ने सोशल मीडिया पर दो फोटो डालीं. एक फोटो में वो अस्पताल में कोमा में थे तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो पोडियम पर मेडल के साथ खड़े थे. साथ ही उन्होंने लिखा- ”शुक्रिया जिंदगी.” मार्क का ये दूसरा मेडल है. पहला मेडल उन्होंने 2014 सोची ओलिंपिक में मेडल जीता था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो मेडल जीत पाएंगे. लेकिन ऐसा करके उन्होंने सभी को हैरान कर दिया.

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending