खेल-कूद
विराट की ‘बैटिंग’ ने उड़ाई पाक महिला क्रिकेटर की नींद, TWITTER पर सरेआम किया बयां
अपने बल्ले से दुनिया के हर टीम के गेंदबाजों के दिलों में खौफ जगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर तमाम बातें कही जा रही हो लेकिन इतना तो तय है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।
उनके प्रशंसकों की सख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं पूर्व खिलाड़ी उनकी शान में तारीफों के पुल बांध रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा बोल रहा है। टेस्ट में भी उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है।
अब वन डे में भी उनकी बल्लेबाजी कोई सानी नहीं दिख रहा है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में तीन शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
उनकी फैंस की सख्या लगातार बढ़ रही है अब इसमें नया नाम जुड़ गया है। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ कर रहे हो लेकिन पाक महिला क्रिकेट टीम सइदा नैन आबिदी ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।
So focussed and concentrated as a batsman!
100 number 35! Absolutely amazing batting !! He is a Genius!!?@imVkohli #INDvSA— Syeda Nain Abidi (@SyedaNain18) February 16, 2018
उन्होंने ट्विटर के जरिए कोहली की अपने ही अंदाज में तारीफ की है। वहीं पाकिस्तान के लिए खेल चुकीं एक और क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने भी कोहली की सीरीज में बैटिंग के लिए ट्वीट करके उनके प्रति अपना प्यार दर्शाया है।
विराट कोहली को लेकर कुछ दिन पूर्व जावेद मियांदाद ने भी कहा था कि वह दुनिया के जीनियस बल्लेबाज है। इससे एक बात साफ हो गई कि जिस तरह से विराट कोहली पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं, ठीक उसी तरह से वह अब पाकिस्तान में भी अपना अलग मुकाम बना चुके हैं।
What a player. ? @imVkohli ? https://t.co/ZZjox9uUeY
— Kainat Imtiaz (@kainatimtiaz16) February 16, 2018
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा