Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विराट की ‘बैटिंग’ ने उड़ाई पाक महिला क्रिकेटर की नींद, TWITTER पर सरेआम किया बयां

Published

on

Loading

अपने बल्ले से दुनिया के हर टीम के गेंदबाजों के दिलों में खौफ जगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर तमाम बातें कही जा रही हो लेकिन इतना तो तय है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।

उनके प्रशंसकों की सख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं पूर्व खिलाड़ी उनकी शान में तारीफों के पुल बांध रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा बोल रहा है। टेस्ट में भी उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है।

Syeda Nain Abidi took to Twitter to praise Virat Kohli. She wrote, "So focussed and concentrated as a batsman! 100 number 35! Absolutely amazing batting !! He is a Genius!! (Photo: Pakistan Cricket Board / BCCI / Instagram)

अब वन डे में भी उनकी बल्लेबाजी कोई सानी नहीं दिख रहा है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गज उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में तीन शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

उनकी फैंस की सख्या लगातार बढ़ रही है अब इसमें नया नाम जुड़ गया है। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफ कर रहे हो लेकिन पाक महिला क्रिकेट टीम सइदा नैन आबिदी ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।

उन्होंने ट्विटर के जरिए कोहली की अपने ही अंदाज में तारीफ की है। वहीं पाकिस्तान के लिए खेल चुकीं एक और क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने भी कोहली की सीरीज में बैटिंग के लिए ट्वीट करके उनके प्रति अपना प्यार दर्शाया है।

Syeda Nain Abidi के लिए इमेज परिणाम

विराट कोहली को लेकर कुछ दिन पूर्व जावेद मियांदाद ने भी कहा था कि वह दुनिया के जीनियस बल्लेबाज है। इससे एक बात साफ हो गई कि जिस तरह से विराट कोहली पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं, ठीक उसी तरह से वह अब पाकिस्तान में भी अपना अलग मुकाम बना चुके हैं।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending