Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन ने संकट से उबरने के लिए मांगी मदद

Published

on

Loading

कीव| यूक्रेन के प्रधानमंत्री अर्सेनी यात्सेनियुक ने देश के पूर्वी क्षेत्र में व्याप्त तनाव को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की गुजारिश की। समचार एजेंसी मुताबिक, अर्सेनी ने कहा, “शांति स्थापित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकीकृत संस्थान के रूप में काम करना चाहिए, जो यूक्रेन और विश्व में शांति के लिए लड़ सके।”

कीव ने उम्मीद जताई कि वैश्विक समुदाय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन वित्तीय और सुरक्षा सहायता सहित यूक्रेन की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग करना जारी रखेंगे।

अर्सेनी ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से यूक्रेन के वित्तीय बाजार को स्थिर करने के लिए विशेषज्ञ सहयोग उपलब्ध कराने का आग्रह किया और युद्ध प्रवृत्त क्षेत्रों में मानवीय आपदाओं से बचाव में मदद के लिए यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) और अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) से मदद मांगी।

अर्सेनी ने कहा कि कीव पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए ओएससीई और आईसीआरसी की मदद पर निर्भर है।

यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों में अप्रैल के मध्य से जारी हिंसा में 4,000 लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लोग विस्थापित हुए हैं।

विद्रोहियों के कब्जे में वाले क्षेत्रों में रह रहे अधिकतर नागरिक पानी, बिजली और भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं।

To be honest, this had the opposite effect and https://www.writemyessay4me.org made me feel slightly uneasy

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending