अन्तर्राष्ट्रीय
क्यूबा को आतंकवादी सूची से बाहर करे अमेरिका’
हवाना| क्यूबा ने एकबार फिर दोहराया कि उसका नाम अमेरिका की ‘आतंकवाद प्रायोजक देश’ की सूची से हटाया जाए, ताकि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध को सामान्य बनाने की राह आसान हो सके। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “वाशिंगटन में क्यूबा-अमेरिका वार्ता के दूसरे दौर में क्यूबा के प्रतिनिधियों ने दोहराया कि कूटनीतिक संबंध फिर से बहाल करने और दूतावास खोलने से पहले विभिन्न मुद्दों के समाधान पर महत्व देना, विशेषकर क्यूबा को ‘आतंकवाद प्रायोजक देशों’ की सूची से हटाना जरूरी है।”
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्यूबा के लिए दूसरा मुख्य मुद्दा अमेरिका में क्यूबा के समर्थकों को वित्तीय सेवा का प्रावधान करना है, जिन्हें एक साल से वित्तीय लेन-देन के लिए बैंक की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह कानूनी बंदिशे और क्यूबा को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद प्रायोजकों की सूची में शामिल करना है।
क्यूबा ने अंतर्राष्ट्रीय कानून और कूटनीतिक एवं वाणिज्यिक संबंधों पर आधारित वियना सम्मेलन के सिद्धांतों को लागू करने पर भी जोर दिया।
क्यूबाई प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दोनों देशों ने अगले कुछ सप्ताह में मानव तस्करी, नागरिक उड्डयन, दूर संचार, मानव अधिकार, सुरक्षित नौसैनिक इलाके जैसे मुद्दे पर होने वाली चर्चा की तैयारी की है।
क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता क्यूबा के विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों की महानिदेशक जोसेफिना विदेल फरेरो इसकी अध्यक्षता करेंगी।
रॉबर्ट एस.जैकबसन अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
क्यूबा और अमेरिका ने करीब आधे दशक से रुके पड़े कूटनीतिक संबंधों को फिर से बहाल करने का फैसला दिसंबर में किया था।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा