मनोरंजन
अब एक्टर्स से ज्यादा फीस ले रहीं है एक्ट्रेसेस, 9 फिल्में जिसने बॉलीवुड को बदल डाला
मुंबई। आज पूरी दुनिया इंटरनेशनल विमेंस डे मना रही है। 8 मार्च का दिन दुनिया की तमाम महिलाओं को समर्पित है। पुरुष प्रधान समाज में आज महिलाएं पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं।
चाहे कोई भी फिल्ड हो महिलाएं आज कहीं भी पीछे नही। ऐसे में अगर बात बॉलीवुड की हो तो शुरुआत से ही फिल्मों में एक्टर्स का बोलबाला रहा है। लेकिन अब बॉलीवुड की तस्वीर भी बदल चुकी है।
आज एक्ट्रेस हर लिहाज से फिल्मों में हीरो को चुनौती दे रहीं हैं। वे हैरतअंगेज एक्शन सीन और स्टंट करने में थोड़ा भी नही हिचकती, साथ ही अपने दम पर फिल्में भी हिट करा रहीं हैं।
बॉलीवुड में एक्ट्रेस की कम फीस की बात हमेशा सुर्खियों में रहती है। लेकिन अब वक्त बदल रहा है। इंडस्ट्री में कई ऐसी अदाकारा हैं जो हीरो से ज्यादा फीस ले रहीं हैं।
फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस मिली। विद्या बालन, कंगना रनौत जैसी हीरोइंस अपने दम पर फिल्म को सुपरहिट करा रहीं हैं।
सबसे बड़ी बात कि इस बदलाव के दौर में बॉलीवुड में अब ऐक्ट्रेसेस को ध्यान में रखकर फिल्में लिखी जा रहीं हैं। आइए नजर डालते ऐसी फिल्मों पर जिसमें निभाए किरदार की वजह से इन एक्ट्रेसेस ने अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है।
क्वीन
कंगना रनौत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। यह मूवी उनके फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित हुई। जिस किसी ने फिल्म देखी कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ की।
कहानी
सुजॉय घोष की फिल्म कहानी से विद्या बालन को सुपरस्टार का तमगा हासिल हुआ। विद्या की अदाकारी को जमकर सराहा गया। उन्हें इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
इंग्लिश विंग्लिश
एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन फिल्मी पर्दे पर उनकी मौजूदगी हमेशा बरकरार रहेगी। इंग्लिश विंग्लिश से उन्होंने 15 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी।
द डर्टी पिक्चर
विद्या बालन की ये बोल्ड फिल्म आज भी फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए है। एक्ट्रेस की कमाल की अदाकारी ने सभी को उनका दीवाना बना दिया था।
तुम्हारी सुलु
पिछले साल रिलीज हुई विद्या बालन की तुम्हारी सुलु ने सभी का दिल छू लिया था। तुम्हारी सुलु के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। यह एक हाउसवाइफ के मशहूर रेडियो जॉकी बनने की कहानी है।
लज्जा
माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म लज्जा में देश की महिलाओं के हालात को दिखाया गया था। पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं के संघर्ष की अलग-अलग कहानी को बयां किया गया था।
मदर इंडिया
इंडियन सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म मदर इंडिया आज भी लोगों को याद है। इस मेलोड्रामा फिल्म में दिखाया गया कि कैसे गरीबी से जूझती एक महिला सारी मुश्किलों को पार कर अपने बच्चों को बड़ा करती है। इस ऐतिहासकि रोल को नरगिस ने अपनी शानदार अदाकारी से जीवंत कर दिया था।
सीक्रेट सुपरस्टार
दंगल गर्ल जायरा वसीम की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की दमदार स्क्रिप्ट का ही कमाल है कि इसने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी शानदार कमाई की।
पद्मावत
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने देश-विदेश में धूम मचाई। यह मूवी मशहूर कवि मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पद्मावत पर आधारित है। इसमें दिखाया गया कैसे चित्तौड़ की रानी पद्मावती अपने सम्मान की रक्षा के लिए जौहर करती है।
मनोरंजन
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी तीसरी ‘शादी’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। तस्वीरें वायरल करने के साथ ही दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। दरअसल, वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी और विशाल दोनों शादी के जोड़े में नजर आए। दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस को शादी के बाद पहली रसोई परफॉर्म करते हुए देखा गया। इन वायरल शादी की तस्वीरों पर अब विशाल आदित्य सिंह ने खुद रिएक्ट किया है।
क्या बोले विशाल आदित्य सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। ऐसी खबरों से हमारे रिश्ते पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।’ विशाल ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो जिस वक्त मैंने इन तस्वीरों को देखा था, मुझे हंसी आ गई। मैं इसके अलावा और कर ही क्या सकता था?’जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं उन्हें मां कहकर बुलाता हूं। हमारा बॉन्ड इतना शानदार और मजबूत है कि ऐसी चीजें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। बस ऐसी चीजें देखकर मुझे हंसी आ जाती है।’
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा