मनोरंजन
Birthday Spl: जानिए ‘सुरों की मल्लिका’ श्रेया की जिंदगी से जुड़े 10 दिलचस्प किस्से
मुंबई। सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल को कौन नही जानता। अपनी गायकी और आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रेया आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रेया का जन्म 12 मार्च 1984 को राजस्थान के रावतभाटा में हुआ था।
श्रेया ने एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की है जबकि एसआईईएस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और मलयालम जैसी कई भाषा में गाने गाए हैं। तो आईए श्रेया के जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी जिंदगी के अनछुए किस्से बताते हैं।
1- श्रेया को संगीत शौक का बचपन से ही था। उन्होंने संगीत अपनी मां से सीखा है। बचपन में वह जहां रहती थीं उस जगह ज्यादातर इंजीनियर और साइंटिस्ट रहा करते थे। वहां संगीत का माहौल बिल्कुल नही था, फिर भी उनके माता-पिता संगीत सीखने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे।
2- उन्होंने सिर्फ चार साल की उम्र में ही हॉरमोनियम सीखा लिया था और अपनी मां के साथ बजाया करती थीं।
3- उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में जी टीवी के शो ‘सा रे गा मा’ में बतौर एक बाल कलाकार के रुप में की थी। बाद में श्रेया ने यह शो जीता भी था। महज 12 साल की छोटी उम्र में श्रेया ने अपने हुनर से सभी को प्रभावित कर दिया था। उस समय ‘सा रे गा मा’ को सोनू निगम होस्ट करते थे। जबकि कल्याण जी जज की भूमिका में थे।
4- शो के दौरान ही कल्याणजी-आनंदजी श्रेया की आवाज से काफी प्रभावित हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने श्रेया के पिता को संगीत की आगे की शिक्षा के लिए मुंबई शिफ्ट होने की सलाह दी। मुंबई आकर श्रेया ने कल्याण जी आनंद जी से ही प्लेबैक सिंगिंग की बरीकियां सीखी।
5- निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली ने जब श्रेया की आवाज सुनी तो उन्हे बहुत पसंद आई। जिसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि एक दिन जरुर उनसे गाना गवाएंगे। कहा जाता है कि मां के ही कहने पर भंसाली ने श्रेया को गाने के लिए बुलाया था। जिसके बाद श्रेया ने ‘बैरी पिया’ गाया। जो आज भी लोगों के जुबान पर है।
6- श्रेया बॉलीवुड की सबसे वर्सिटाइल सिंगर हैं। वे हर तरह के गाने गा लेती हैं। इतना ही नहीं श्रेया छोटे पर्दे पर भी कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज़ को जज कर चुकी हैं, जिनमे इंडियन आइडल, अमूल वॉइस स्टार ऑफ़ इंडिया छोटे उस्ताद शामिल हैं।
7- श्रेया घोषाल को अपने पहले ही गाने के लिए बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था। यह अवार्ड उनको बैरी पिया गाने के लिए दिया गया था।
8- उन्होंने बेहद कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छू लिया। अपनी जादुई आवाज के दम पर श्रेया ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने अब तक करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी।
9- श्रेया के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। श्रेया ने 4 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं, साथ ही 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए हैं।
10- उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अमेरिका में हर साल ‘श्रेया घोषाल डे’ सेलिब्रेट किया जाता है।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ