Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डसॉल्ट सिस्टम्स ने भारत में क्लाउड बिजनेस को मजबूत किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)| विश्व में तीसरी सबसे तेजी से विकास करने वाली क्लाउड कम्पनी-डसॉल्ट सिस्टम्स ने मंगलवार को भारत के बाजार के लिए सब्स्क्रिप्शन मॉडल पर आधारित क्लाउड सेवा की घोषणा की।

प्रत्येक सब्स्क्रिप्शन में 3डी एक्सपीरिएंस प्लैटफॉर्म में निहित अनूठे सहायेगात्मक ऐप्लिकेशंस की तत्काल ऐक्सेस की सुविधा उपलब्ध हैं।

इनमें 3डी डिजाइन, इंजीरियरिंग, मॉडलिंग, अनुकरण, क्लाउड पर डेटा प्रबंधन और प्रोसेस प्रबंधन; सामाजिक संवाद, समुदाय निर्माण, और सहयोगात्मक नवाचार हेतु वैचारिक ऐप्लिकेशंस; 3डी कल्पनाशीलता, ज्ञान विनिमय हेतु विश्लेषण और डैशबोडिर्ंग समुदायों के लिए डेटा-संचालित निर्णय लेना सम्मिलित हैं।

इन क्लाउड प्रस्तावों के साथ डसॉल्ट सिस्टम्स अंतरिक्ष और रक्षा, ऑटोमोटिव ओईएम तथा आपूर्तियों, औद्योगिक अभियांत्रिकी और खुदरा क्षेत्र की कंपनियों की जरूरतें पूरी करेगा।

क्लाउड प्रस्तावों की शुरूआत डसॉल्ट सिस्टम्स प्रत्यक्ष व्यवसाय रूपांतरण चैनल और मूल्य समाधान तथा पेशेवर चैनलों में 45 से अधिक बड़े मूल्य वर्धित पुनर्विक्रेताओं के नेटवर्क द्वारा की जाएगी।

पिछले साल, डसॉल्ट सिस्टम्स ने उद्योग-श्रेणी क्लाउड सेवाओं में वैश्विक अग्रणी, आउटस्केल की बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रण किया था। इसके साथ इसने विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती क्लाउड कंपनियों में से एक के रूप में अपना स्थान मजबूत किया। पीडब्लूसी ग्लोबल 100 सॉफ्टवेर लीडर्स रिपोर्ट में डसॉल्ट सिस्टम्स को विश्व में तीसरी सबसे तेजी से विकास करने वाली क्लाड कंपनी का दर्जा दिया गया है।

भारत में सब्स्क्रिप्शन मॉडल पर आधारित क्लाउड सेवा की घोषणा डसॉल्ट सिस्टम्स के कार्य कारी उपाध्यक्ष सिल्वेन लॉरेंट ने कहा, डसॉल्ट सिस्टम्स ने क्लाउड को हमारे व्यावसायिक अनुभव के केन्द्र में स्थापित किया है, जो अगली पीढ़ी ऐप्लिकेशंस और व्यावसायिक प्रक्रियाओं की बुनियाद है। क्लाउड 3डी एक्सपीरिएंस प्लैटफॉर्म और 3डी एक्सपीरिएंस मार्केटप्लेस की शक्ति से फायदा उठाने का ईष्टतम तरीका है। वैश्विक ग्राहक क्लाउड का प्रयोग इंटरनेट, मोबाइल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) के माध्यम से लोगों, संगठनों और वस्तुओं से डिजिटल हाइपर कनेक्टिविटी की दिशा में बदलाव के लिए करते हैं। भारत में हमें विद्युत वाहन (ईवी) और ईवी रोडमैप को सपोर्ट करने वाले कंपोनेंट्स सेगमेंट में क्लाउड अपनाने की भारी संभावना दिखाई देती है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending