नेशनल
टीवी एंकर ने लाइव डिबेट मे कहा- ‘इंडस्ट्री मे काम करती हैं वेश्याएं’, केस दर्ज
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की वजह से अक्सर कोई न कोई मुद्दा मिल जाता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में एक तेलगू न्यूज चैनल के एंकर द्वारा लाइव डिबेट के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेसेस के लिए अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद एंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पूरा मामला 23 मार्च का है। दरअसल, तेलगू न्यूज चैनल टीवी 5 पर एक शो रखा गया था। इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा राजनीति जगत के कई दिग्गज नेताओं को बुलाया गया था। शो के एंकर संबाशिव थे। डिबेट शो में बहस का मुद्दा आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल कैटेगरी स्टेटस रखा गया था। तभी शो के दौरान एक मुद्दे पर एंकर और मशहूर तेलगू स्क्रीन राइटर पोसानी कृष्ण मुरली के बीच तीखी बहस शुरु हो गई। इस दौरान एंकर ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए ‘दलाल’ शब्द का इस्तेमाल तक कर डाला।
शो में एमएलसी बाबू राजेन्द्र प्रसाद तेलगू एक्टर्स पर स्पेशल पैकेज के मुद्दे पर राय नहीं रखने को लेकर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि जैसे जल्लीकट्टू के लिए जोरदार प्रदर्शन किया गया वैसे ही पैकेज के लिए एक्टर्स राज्य के लिए प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं? मिली जानकारी के अनुसार एक्टर पोसानी ने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया जिसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया।
मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने पर एंकर ई संबाशिव राव पोसानी पर बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने तेलगू एक्टर पोसानी से पूछा कि क्या आपकी फिल्म इंडस्ट्री में दलाल नहीं है क्या वहां वेश्याएं नहीं हैं? दोनो की तीखी बहस का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि बाद में इस वीडियो को हटा लिया गया।
Representatives of Telugu film industry have given a complaint at Jubilee Hills police station on TV5 editor Samba Siva Rao for addressing women of film industry in abusive language during a live debate with Posani pic.twitter.com/7DlAgGVaRv
— idlebrain jeevi (@idlebrainjeevi) March 24, 2018
पूरे मामले में तेलगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में एंकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करवा दिया। इस मामले पर टीवी 5 के एडिटर दिनेश अकुला ने ट्वीट करके पूरे मामला पर दुख प्रकट किया है।
ON March 23rd – during #TopStory news discussion – some unparliamentary words were used about cine industry. It is highly REGRETTABLE. Will ensure such language is not used ever. #TV5News always maintains the highest standard of journalism and will continue to do so.
— dinesh akula (@dineshakula) March 25, 2018
यह भी पढ़ेंः
https://aajkikhabar.com/234599/katrina-kaif-sister-isabel-kaif-pics-is-too-hot-to-handle/
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी