Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन तैयार

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)| टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने सोमवार को टाटा स्टील माउंट एवरेस्ट अभियान-2018 के प्रारंभ की घोषणा की। इसके लिए टीएसएएफ ने तीन पर्वतारोहियों का चयन किया है। इसमें दो महिलाएं स्वर्णलता दलाई और पूनम राणा और एक वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप तोलिया भी होंगे।

टीएसएएफ की ओर से चुने गए ये तीनों पर्वतारोही पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं और इन्हें टाटा स्टील की एडवेंचर कार्यक्रम की प्रमुख बच्छेंद्री पाल ने प्रशिक्षण दिया है।

इस मौके पर बच्छेंद्री ने कहा, टाटा स्टील ने हमेशा से लोगों की क्षमता को बढ़ावा देने की ओर कार्य किया है, ताकि वे अपने जीवन में खड़ी चुनौतियों का सामना कर सकें और नई ऊचाइयां हासिल करें। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई एक इंसान की क्षमता, मजबूती और कमजोरी का परीक्षण है। हम अपने तीन पर्वतारोहियों को शुभकामनाएं देते हैं।

स्वर्णालता 20 साल की हैं और ओडिशा राज्य की हैं। उन्होंने 2017 में बीजू पटनायक हिमालय एक्सपेडीशन के तहत माउंट रुदुगेरा एक्सपेडीशन में हिस्सा लिया था।

इसके अलावा, उत्तराखंड की 21 वर्षीया पूनम ने पर्वतारोही के रूप में अपना कोर्स पूरा किया है और पिछले साल एवरेस्ट बेस केम्प में ट्रैकिंग पूरी की थी। वह टीएसएएफ के साथ कैम्प प्रमुख के रूप में काम कर रही हैं।

संदीप वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में पिछले 10 साल से टीएसएएफ के साथ काम कर रहे हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति

Published

on

Loading

पटना। बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। वैभव को आईपीएल मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। 13 साल 243 दिन की उम्र में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई। राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।

वैभव ने हाल ही में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जब वह अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (13 वर्ष, 288 दिन) बने। उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए खेले गए यूथ टेस्ट में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 58 गेंदों पर शतक बनाया। यह किसी भारतीय का सबसे तेज यूथ टेस्ट शतक और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।

वैभव एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 आईपीएल में वह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। वैभव की बात करें तो वह बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। महज 13 साल के बेटे के करोड़पति बनने के बाद उनके पिता भावुक नजर आ रहे हैं।

एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया। अपनी खेती तक की जमीन बेच दी ताकि वैभव क्रिकेट खेल सके और अपना करियर बना सके। वैभव के बारे में बात करते हुए पिता ने बताया कि उसे हमेशा से क्रिकेट में रूचि थी और वह महज 5 साल का था, तब से क्रिकेट खेल रहा है। वैभव को उनके पिता ने ही घर में नेट प्रैक्टिस करवाई, जिसके बागद समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी भेजा। उनके पिता ने बेटे की कामयाबी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी का भी शुक्रिया किया।

Continue Reading

Trending