Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

कनाडा में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए मैपल असिस्ट वेबसाइट लॉन्च

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| कनाडा में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए मैपल असिस्ट वेबसाइट लॉन्च किया गया है। यह वेबसाइट हर साल कनाडा में पढ़ने के इच्छुक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने एवं जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह वेबसाइट कनाडा में अपनी पसंद के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरएक्टिव लर्निग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। मैपल असिस्ट के माध्यम से छात्रों की कनाडा के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की उपयोगी जानकारी के सबसे बेहतरीन डेटाबेस तक पहुंच होगी। वह इस ऐप के माध्यम से वहां की यूनिवर्सिटीज में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में जानने के साथ कनाडा में रहने और काम करने के संबंध में जानकारी हासिल कर पाएंगे।

कनाडा हाउस में इंडो कनाडियन के बिजनेस चैंबर के सालाना समारोह में यह वेबसाइट भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर हिस एक्सिलेंसी नादिर पटेल की मौजूदगी में लॉन्च की गई।

मैपल असिस्ट के संस्थापक और सीईओ विनय चौधरी ने कहा कि इस ऐप से कनाडा के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के संबंध में सारी जानकारी विदेशी छात्रों को आसानी से मुहैया हो जाती है। उन्होंने कहा, कनाडा में खुद एक इंटरनेशनल स्टूडेंट होने के नाते मैं जानता हूं कि वहां के कॉलेजों के बारे में विश्वसनीय जानकारी छात्रों के लिए कितनी उपयोगी साबित हो सकती है। सारी जानकारी एक ही जगह मौजूद होने से केवल एक बटन दबाने से कनाडा के कॉलेज में एडमिशन लेने वाले संभावित स्टूडेंट्स का तनाव लगभग आधा हो सकता है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending