बिजनेस
इटैलियन ब्रांड वरसेक और यूनिटी ग्रुप दिल्ली में बनाएंगे रिहाइशी टावर
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| इटैलियन ब्रांड लक्जरी ब्रांड जियानी वरसेक एस.पी.ए. और रियल ऐस्टेट डैवलपर यूनिटी ग्रुप ने नई दिल्ली की स्काईलाइन को बदलने के लिए एक साझेदारी की है। इसके तहत केंद्रीय दिल्ली में 40 एकड़ क्षेत्रफल में एक शानदार रिहाइशी टावर विकसित किया जाएगा जिसका नाम होगा ‘द अमारिलिस’। यूनिटी ग्रुप की ओर से यह प्रीमियम रिहाइशी प्रोजेक्ट होगा जिसमें खूबसूरत परिवेश के संग एक संपूर्ण, आरामदायक और लक्जरी रहन-सहन प्रदान किया जाएगा। ये ब्रांडेड लक्जरी टावर दिल्ली शहर में सबसे ऊंचे होंगे और इसकी भीतरी साज-सज्जा वरसेक होम द्वारा रची जाएगी।
इस भागीदारी पर यूनिटी ग्रुप के निदेशक हर्ष वर्धन बंसल ने कहा, हम द अमारिलिस को इस नजरिए से विकसित कर रहे हैं कि शहर में सही मायनों में लक्जरी रहन-सहन मुहैया कराया जाए। वैश्विक दृष्टिकोण रखने वाला वरसेक लक्जरी का प्रतिमान है तथा बेहतरीन कारीगरी एवं उम्दा इंटीरियर में उनकी महारत से हमें मदद मिलेगी कि हम दिल्ली में उत्कृष्ट जीवनशैली युक्त रिहाइश की रचना कर सकें।
ये ब्रांडेड लक्जरी अपार्टमेंट विशिष्ट सुविधाओं की रेंज पेश करेंगे जिनमें वह सब कुछ होगा जिसके लिए वरसेक को पहचाना जाता है- उम्दा क्वालिटी, आधुनिक डिजाइन और इन्नोवेशन- और यह सब होगा अत्याधुनिक सुविधाओं एवं बेमिसाल शैली के संयोजन से। डॉनाटेला वरसेक के कलात्मक निर्देशन में विकसित ये अपार्टमेंट उम्दा इंटीरियर युक्त होंगे जिन्हें आला दर्जे की इटैलियन कारीगरी के साथ रचा गया है और इसका आधुनिक स्वरूप निश्चित रूप से वरसेक ही होगा।
जियानी वरसेक एस.पी.ए. के सीईओ जोनाथन एकेरॉयड ने कहा, इंटीरियर डिजाइन वरसेक की दुनिया को अभिव्यक्त करने का एक अलग तरीका है, हमारा ब्रांड जिस खासियत के लिए जाना जाता है उसके द्वारा यह जीवनशैली का एक खास नजरिया पेश करता है। यूनिटी ग्रुप के साथ आगे बढ़ते हुए हम आश्वस्त हैं, क्योंकि आला दर्जे के लक्जरी रियल ऐस्टेट व रहन-सहन प्रदान करने में ये खुद को साबित कर चुके हैं। वरसेक का लक्ष्य बेमिसाल क्वालिटी प्रदान करना और अपने गौरव के मुताबिक काम करना है जिसके लिए यह ब्रांड विशिष्ट व त्रुटिहीन इंटीरियर डिजाइन की कला में महारत हासिल कर चुका है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे