इस वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारी जांच की बात के अलावा कुछ नहीं बता पा रहे हैं। शुक्रवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों से सवाल हुआ कि क्या थाने की छत ये सब करने के लिए है? इस पर अधिकारियों ने जांच के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही।
सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को 13 मार्च का तो कुछ लोग इसे होली के दिन का बता रहे हैं। घंटाघर पुलिस स्टेशन की छत पर शराब की बोतलें भी मिलने की बात कही गई है। इससे संबंधित थाने और आला अधिकारियों की निगरानी भी संदेह के घेरे में आ जाती है। इस सेक्स स्कैंडल को लेकर पुलिस की मिलीभगत पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
उदयपुर के एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने पहले तो थाने की छत पर ऐसे किसी वीडियो की बात को नकार दिया, हालांकि बाद में कहा कि इस वीडियो के सही होने को लेकर शक है।
उन्होंने कहा कि कैसे इस वीडियो को थाने की छत का बताया जा रहा है, ये समझ से परे है। हालांकि इस बयान से हटकर पुलिस जांच किए जाने का भी दावा कर रही है।