खेल-कूद
सुपर कप : आई-लीग चैंपियन मिनर्वा से भिड़ेगा जमेशदपुर
भुवनेश्वर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| जमशेदपुर एफसी सुपर कप के राउंड ऑफ-16 में आई-लीग चैम्पियन मिनर्वा पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच को गंभीरता से ले रही है।
जमशेदपुर कलिंगा स्टेडियम में पहले भी खेले चुकी है और सोमवार को होने वाले मैच वह चाहेगी कि घरेलू दर्शक उनका समर्थन करें। आईएसएल में पहली बार खेलते हुए जमशेदपुर की टीम ने कलिंगा स्टेडियम में अपना एक घरेलू मैच खेला था।
टीम के कोच स्टीव कोपेल ने कहा, हम कल के मैच को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हम टूर्नामेंट में जितना हो सके उतना आगे जाना चाहते हैं। हम 20 पेशेवर टीमें एक दूसरे के खिलाफ खुद को साबित करने के लिए खेल रहे हैं और मुकाबला कड़ा होगा। हम भी इसी इरादे से यहां आए हैं और हम आगे बढ़ने के आलावा किसी और बारे में नहीं सोच रहे।
कोपेल ने विपक्षी टीम के बारे में कहा, हम उनका सम्मान करते हैं। मैंने टीवी पर आई-ली के कुछ मैच देखे हैं और मुझे एहसास हुआ कि यह लीग कितनी कठिन है। मिनर्वा पंजान चैंपियन हैं और यह मैच हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा।
यह पूछे जाने पर कि नॉकआउट टूर्नामेंट किसी लीग से कैसे अलग होता है? कोपेल ने कहा, एक कप प्रतियोगिता हमेशा लीग से अगल होती है। आप एक मैच हारते ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं। यह पोकर के खेल की तरह है।
दूसरी ओर मिनर्वा के कोच खोगेन सिंह ने माना कि टूर्नामेंट का पहला मैच मुश्किल होता है लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह मैच जीतेंगे।
खोगेन सिंह ने कहा, हमरे विश्वास है कि हम कल भी जीतेंगे। आपे जानते है कि फुटबाल का खेल में कुछ भी हो सकता है और हमें फील्ड पर अपना काम करते रहना है। हम एक बार एक मैच को लेते हैं और मुझे कोई कारण नजर नहीं आता की हम हमारे तरीके को बदले।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म17 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद19 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल24 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल57 mins ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
खेल-कूद22 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल