Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राज्यवर्धन सिंह ने दिया असम फुटबालर की मदद का आश्वासन

Published

on

Loading

गुवाहाटी, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रविवार को गंभीर बीमारी से जूझ रहे इस शहर के युवा फुटबाल खिलाड़ी सुमित रबाह की मदद का आश्वासन दिया है।

सुमित (26) जो असम के लिए खेलते हैं, किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। सुमित गुवाहाटी सिटी एफसी के लिए भी खेलते हैं।

गुवाहाटी सिटी एफसी के एक अधिकारी ने कहा कि सुमित की दोनों किडनियां खराब हैं। इसी अधिकारी ने राठौर को इस बात से अवगत कराया था।

गुवाहाटी सिटी एफसी के निदेशक कौस्तुल चक्रवर्ती ने कहा, उनकी किडनियां बदलने की जरूरत है जिसमें काफी खर्च आएगा। सुमित एक गरीब परिवार से हैं और उनके परिवार के लिए इस इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं है। इसलिए हमने ट्विटर पर खेल मंत्री से अपील की थी।

यह ट्वीट राठौर तक पहुंचा जिन्होंने रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों से युवा खिलाड़ी से बात करने और उन्हें खेल मंत्रालय द्वारा जरूरी मदद मुहैया कराने का आश्वासन देने को कहा।

साई के गुवाहाटी केंद्र से निदेशक सुभाष बासुमात्री ने कहा कि वह सुमित की मदद के लिए जो बन पड़ेगा वो करेंगे।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending